बॉलीवुड के जाने-माने गायक केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उस समय केके कोलकाता के गुरुदास कॉलेज फेस्ट में प्रस्तुति दे रहे थे।
केके ने कभी कहा था -- ‘अगर आपको खाना बनाने का धर्म पता है तो आप संगीत के सच्चे उपासक हो सकते हैं । जीवन का सबसे सच्चा और निष्कपट काम है खाना बनाना और, दूसरा गाना। मेरे लिए संगीत स्टूडियो एक रसोई है जिसमें मैं सब कुछ स्वादानुसार डालकर एक गीत पकाता हूं। इसी में मुझे सुकून मिलता है।’
फ़िल्म ' ओम शांति ओम ' का केके का गाया यह गीत बहुत दिनों तक सुविज्ञ दुबे ' जनेवि ' और मधुलिमा शेखर के मोबाइल का कॉलर ट्यून रहा -
आँखों में तेरीअजब सी अजब सी अदाएं हैंदिल को बनादे जो पतंग साँसेये तेरी वो हवाएं हैं
हिंदी सिनेमा ‘ हम दिल दे चुके सनम ’ के ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही है ' गीत से ही केके तकरीबन पूरी दुनिया में छा गये थे । ' बजरंगी भाईजान ’ का गाना ‘ तू जो मिला ’ और फिल्म ‘ गैंग्स्टर ’ का ‘तू ही मेरी शब है..’ का सूफियाना अंदाज कभी नहीं भूलेगा । बहुत याद आते रहोगे केके । (वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र दुबे की फ़ेसबुक वॉल से)
ऐसा क्या गुनाह किया जो चले गए
सुना था मौत किसी की दोस्त नही होती है वो सबको आनी है पर इतनी जल्दी नही जाना था यार.. तुम्हारे गाने सुनकर तो इश्क करना सीखा था जब अपनी पहली मोहब्बत को खोया था तो तुम्हारा यही गाना रातभर सुनकर रोता रहा था ..सच कह रहा दीवाना जब सुनता था तो लगता था कि अपना दिल निकालकर तुम्हारे गाने पर कुर्बान कर दूं।
तुम मेरे हारे हुए इश्क के रातों के साथी थे ..तुमने मुझे कभी अकेले रोने नही दिया ..तुम्हारे गाने जिस्म से सीधे रूह तक पहुँचते थे ऐसा लगता था कि तुमने मेरे उस दिल को आवाज दे दी है जो इश्क में गूंगा हो गया था ..तुम्हे अभी तो बहुत से दिलो की आवाज बनना था पर यार केके हर आशिक आज यही पूछ रहा होगा किहमने ऐसा क्या गुनाह किया जो चले गए...
(पत्रकार और डेटा विशेषज्ञ अपूर्व भारद्वाज की फेसबुक वॉल से)
केके के साथी धीरज शर्मा ने कहा - अविश्वसनीय
महान गायक कृष्ण कुमार उर्फ केके का कोलकाता में लाइव परफॉर्म करने के दौरान निधन हो गया! एक से एक सूपर हिट गाने देने वाले मेरे प्यारे दोस्त KK हम सबको अलविदा कह गए.. आपके साथ किए गए शोज़, बिताया हुआ समय कभी भुला ना पाऊँगा...
आप अपनी अंतिम सांस तक हम सभी का मनोरंजन करते रहे। याद बहुत आओगे दोस्त ।
(धीरज शर्मा की फेसबुक वॉल से)