सावधान: दिल्ली में ओमिक्रॉन का एक और मरीज मिला

12:25 pm Dec 11, 2021 | सत्य ब्यूरो

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दुनिया भर के साथ ही भारत में भी डर का माहौल है। दिल्ली में शनिवार को इस संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है। संक्रमित पाया गया यह शख़्स जिम्बाब्वे से लौटा था। इस शख़्स को दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती कराया गया है और उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेन्सिंग के लिए भेज दिया गया है। एलएनजेपी में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। 

इस तरह देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के 33 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इसमें से अधिकतर लोगों को हल्के लक्षण हैं। संक्रमितों में एक 3 साल का बच्चा भी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया

कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद यह वैरिएंट राजस्थान तक पहुंच गया है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच मास्क का इस्तेमाल कम किए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इन दिनों शादियां हो रही हैं और इनमें कोरोना के नियमों का पालन किया जाना चाहिए। मंत्रालय ने डब्ल्यूएचओ की चेतावनी का हवाला देते हुए कहा कि 'टीकाकरण के अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को बनाए रखा जाना चाहिए। पर्याप्त सावधानियां बरती जानी चाहिए। सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में ढिलाई के कारण यूरोप में कोरोना के मामले बढ़े।'

बता दें कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के ख़तरे को लेकर नियमित विदेशी उड़ानों पर निलंबन 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। 

भारत में पांच राज्यों में चुनाव को लेकर बड़ी-बड़ी रैलियां हो रही हैं। शादियों के अलावा तमाम तरह के धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं। ऐसे में सरकार के अलावा आम लोगों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए ऐसे आयोजन न करें जिसमें ज़्यादा लोग इकट्ठा हों।