विदेश यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री चुनावी मोड में आ गए हैं। मध्य प्रदेश में अभी तक उनकी दो रैलियां हो चुकी हैं। कल शुक्रवार को वो यूपी के गोरखपुर में थे। आज शनिवार को वो तेलंगाना और राजस्थान में हैं। तेलंगाना के वारंगल में उनकी रैली हो चुकी है। तेलंगाना में वो सरकारी योजनाओं की शुरुआत करने आए थे लेकिन उनका फोकस भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस), इसके अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और वहां की सरकार रही। उन्होंने तेलंगाना सरकार को सबसे भ्रष्ट बताया। पीएम मोदी का अगला कार्यक्रम राजस्थान के बीकानेर में है।
प्रधान मंत्री मोदी ने वारंगल में लगभग ₹6,100 करोड़ की कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। बीकानेर में वो 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकारः मोदी
तेलंगाना के वारंगल में आयोजित ऱैली में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार की कथित संलिप्तता के लिए "वंशवादी राजनीतिक दलों" पर हमला किया। मोदी ने कहा- “इन सभी वंशवादी पार्टियों की नींव भ्रष्टाचार में है, वंशवादी कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को पूरे देश ने देखा है, और पूरे तेलंगाना में बीआरएस का भ्रष्टाचार भी देखा है...। मोदी ने क हा कि तेलंगाना के लोगों के लिए बीआरएस और कांग्रेस दोनों खतरनाक हैं ...।"पीएम मोदी ने तेलंगाना सरकार पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और राज्य के आर्थिक विकास में बाधा डालने सहित कई गलत काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा - "...तेलंगाना में वर्तमान सरकार ने 4 काम किए हैं, पीएम मोदी और बीजेपी को गाली देना, सत्ता को परिवारवादी बनाया, तेलंगाना के आर्थिक विकास को उथल-पुथल में धकेल दिया...तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबा दिया...। केसीआर सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है...।''
तेलंगाना में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष अभी हाल ही में बदला है। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी यात्रा राज्य चुनाव से छह महीने से भी कम समय में हो रही है और इस दौरान भाजपा प्रदेश में आंतरिक संघर्ष से जूझ रही है। प्रदेश में पीएम मोदी का इस साल उनका तीसरा दौरा है। हाल ही में भाजपा दक्षिण भारत के प्रमुख राज्य कर्नाटक में चुनाव हार चुकी है।
तेलंगाना की सत्तारूढ़ बीआरएस पार्टी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर तेलंगाना की उपेक्षा करने का आरोप लगाया गया है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने बताया कि उनकी पार्टी गुजरात में गई ₹20,000 करोड़ की कोच फैक्ट्री की तरह तेलंगाना से किए गए वादों को लागू करने में केंद्र की कथित विफलता का हवाला देते हुए पीएम मोदी की यात्रा का बहिष्कार किया।
भाजपा ने कहा कि वारंगल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के बीकानेर जिले के नौरंगदेसर में एक रैली को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की और रैली स्थल का निरीक्षण किया।