कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सचिन 

12:16 pm Apr 02, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। तेंदुलकर पिछले हफ़्ते ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। कोरोना संक्रमित होने के बाद देश और दुनिया भर में फैले सचिन के प्रशंसकों ने उनके सेहतमंद होने की दुआ की थी। कोरोना संक्रमित होते ही सचिन ने ख़ुद को घर पर ही क्वारेंटीन कर लिया था। 

सचिन ने शुक्रवार को ट्वीट कर प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि डॉक्टरों की सलाह पर सावधानी रखते हुए वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह जल्द ही घर लौट आएंगे। 

उन्होंने सभी से सावधानी रखने और सुरक्षित रहने की अपील की है। 47 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने बीते हफ़्ते कहा था कि उनका पूरा परिवार कोरोना से सुरक्षित है और वे सभी कोरोना की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं। 

संक्रमण के 81,466 नए मामले 

बीते 24 घंटों में संक्रमण के 81,466 नए मामले सामने आए हैं और यह पिछले छह महीने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। बीते दिन कोरोना संक्रमण ने 72 हज़ार का आंकड़ा पार किया था। इससे साफ है कि संक्रमण बेहद तेज़ रफ़्तार के साथ फैल रहा है। बीते 24 घंटों में 469 लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले दिन यह संख्या 459 थी। 

भारत में अब तक कुल 1,23,03,131 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,63,396 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 6,14,696 हो गई है।

महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के कुल मामलों का 84.61 फ़ीसदी मामले इन्ही राज्यों से सामने आ रहे हैं। 

संक्रमण के तेजी से फैलने को देखते हुए कई राज्यों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है और संक्रमण से प्रभावित इलाक़ों में पाबंदियां लगाई गई हैं। 

महाराष्ट्र, दिल्ली के अलावा छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश भर के कुल मामलों का 84.61 फ़ीसदी मामले इन्ही राज्यों से सामने आ रहे हैं।