सचिन पायलट : सिंधिया का कांग्रेस छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण

09:30 pm Mar 11, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण क़रार दिया है। पायलट कांग्रेस के युवा ब्रिगेड के अहम सदस्य माने जाते हैं और समझा जाता है कि राहुल गाँधी से उनकी नज़दीकी है। 

पायलट ने कहा कि पार्टी के अंदर ही आपसी बातचीत से समस्या का समाधान निकाला जा सकता था। उन्होंने ट्वीट किया, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया का पार्टी छोड़ कर जाते देखना दुर्भाग्यपूर्ण है। अच्छा होता यदि इस समस्या का समाधान पार्टी के अंदर ही आपसी बातचीत से निकाला जाता।' 

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दिया है और वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं। वह पार्टी से लंबे समय से नाराज़ चल रहे थे और बीजेपी की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे थे। इसे कांग्रेस पार्टी भी बखूबी समझ रही थी, पर उन्हें रोकने के लिए कुछ ख़ास कोशिश नहीं की।

सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया दोनों को ही राहुल गाँधी के नज़दीक का आदमी माना जाता था।