कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल ने नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री और अब प्रधानमंत्री रहते हुए कुल सात लोगों की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाया है। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को ही सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में 22 आरोपियों को बरी कर दिया था। राहुल के ट्वीट को इसी फ़ैसले से जोड़कर देखा जा रहा है।
राहुल ने ट्वीट किया है- - हरेन पंड्या, तुलसीराम प्रजापति, जस्टिस लोया, प्रकाश ठोंबरे, श्रीकांत खंडालकर, कौसर बी, सोहराबुद्दीन शेख...इन्हें किसी ने नहीं मारा, ये बस मर गए...
आइए आपको बताते हैं कि ये कौन लोग हैं जिनका ज़िक्र राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में किया है।
- गुजरात के पूर्व गृह मंत्री हरेन पंड्या की 2003 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- राहुल ने गुजरात में 2005 में हुई बहुचर्चित मुठभेड़ में मारे गए सोहराबुद्दीन शेख, उसकी पत्नी कौसर बी और सहयोगी तुलसी प्रजापति का भी ज़िक्र किया है। तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे।
- सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे जज बीएच लोया की 2015 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इसी केस से जुड़े वक़ील श्रीकांत खांडेलकर की भी 29 नवंबर 2015 को संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया था कि श्रीकांत को कोर्ट की बिल्डिंग से फेंक कर मारा गया था।
- प्रकाश ठोंबरे की मौत भी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी। ये घटनाएँ नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुई हैं।
यह भी पढ़ें : सोहराबुद्दीन केस से जुड़े रजनीश राय ने क्यों दे दिया इस्तीफ़ा?
सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को ही सोहराबुद्दीन शेख, कौसर बी और तुलसी प्रजापति की कथित फ़र्ज़ी मुठभेड़ में हत्या किए जाने के मामले में पर्याप्त सबूतों के अभाव में सभी 22 आरोपियों को बरी कर दिया था।