कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मंगलवार को कहा कि जब तक किसानों का कर्ज़माफ़ नहीं किया जाता, तब तक हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न बैठने देंगे और न ही सोने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बनी सरकार ने शपथ लेने के सिर्फ़ 6 घंटे बाद ही कर्ज़ माफ़ करके दिखाया है और बहुत जल्द हम राजस्थान में भी ऐसा करने जा रहे हैं।
राहुल ने एक बार फिर रफ़ाल डील में जेपीसी जाँच की माँग को दोहराया। राहुल ने कहा कि, 'जेपीसी में, रफ़ाल पर, किसान कर्ज़माफ़ी, सारे मामलों में टाइपो एरर्स निकलेंगे।' राहुल ने नोटबंदी को दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला बताया।
राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि मोदी को देश के किसानों की नहीं बल्कि अपने 15-20 उद्योगपति मित्रों की चिंता है। एक ओर देश में किसान, नौजवान और छोटे व्यापारी हैं और दूसरी ओर मोदी जी के पास 15 उद्योगपति मित्र हैं। राहुल ने कहा कि पीएम ने अपने इन उद्योगपति मित्रों की जेब में साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये डाल दिए हैं।