वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने रफ़ाल याचिका ख़ारिज किए जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला ग़लत है। उन्होंने अदालत के निर्णय को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। भूषण ने कहा, ‘हमारी निगाह में यह पूरी तरह ग़लत निर्णय है। हम अभी भी यह मानते हैं कि प्रक्रिया का उल्लंघन हुआ और सरकार ने गड़बड़ियाँ की हैं।
प्रशांत भूषण का कहना है, ‘बंद लिफ़ाफ़े में जो कुछ सरकार ने दिया था, वह हमें नहीं बताया गया। हमें कुछ नहीं पता कि उसमें क्या है। वह हमें दिया जाए तब तो हमें पता चले।’उन्होंने यह माना कि यह सीमित ‘क्लीन चिट’ है और इस मामले की फिर से सुनवाई के लिए अपील की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वे इसपर विचार कर रहे हैं कि क्या किया जाए। उन्होंने यह भी जोड़ा कि हमारी मुहिम जारी रहेगी।