प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने सुबह ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से इससे जुड़ने की अपील भी की थी। कोरोना संक्रमण के काल के दौरान यह सातवां मौक़ा है, जब प्रधानमंत्री देश को संबोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले कई बार लोगों से कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं'। यह वक्त बेहद नाजुक है क्योंकि सरकार की ओर से नियुक्त एक समिति ने हाल ही में आशंका जताई है कि यदि त्योहारों के दौरान कोरोना से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया और लापरवाही बरती गई तो बड़े पैमाने पर संक्रमण फैल सकता है।