एक ओर बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन धूमधाम और जोशो-खरोश के साथ मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई लोग ट्विटर पर #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और #मोदी_आया_बेरोजगारी_लाया हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं। धड़ाधड़ ट्वीट होने के बाद मोदी आया बेरोजगारी लाया और राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गया।
हालांकि इसके साथ ही बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है और हैप्पी बर्थडे सर भी ट्रेंड कर रहा है।
बताना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नामीबिया से 8 चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क लाया गया है। इसे लेकर तमाम टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर भी खासी चर्चा है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता कई जगहों पर सफाई कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं तो कई जगहों पर रक्तदान कैंप भी लगाए गए हैं। लेकिन इस सब के बीच जब ट्विटर पर बेरोजगारी से जुड़े हैशटैग ट्रेंड करने लगे तो लोगों का ध्यान इस ओर गया। बीते साल भी ऐसा ही हुआ था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मोदी रोजगार दो और जुमला दिवस ट्रेंड हुआ था।
इस साल राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस और मोदी आया बेरोजगारी लाया हैशटैग के साथ जो ट्वीट किए गए हैं उनमें से कई ट्वीट नीचे दिए गए हैं।
विपिन सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 17 सितंबर का दिन भारत के लिए बहुत विशेष है क्योंकि इस दिन ऐसे प्रधानमंत्री का जन्मदिन होता है जिन्होंने भारत के युवाओं का रोजगार खत्म कर दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर अखबार में छपे कुछ आंकड़ों को भी ट्वीट किया है जिसमें बताया गया है कि 2016 में बेरोजगारी दर 3.2 फीसद थी जो बढ़कर 13.9 फीसद हो गई है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा कि हमारे युवाओं को नौकरी चाहिए, नेतृत्व चाहिए और उम्मीद चाहिए। उन्होंने कुछ डिग्रीधारी युवाओं के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर को पोस्ट किया है।
हंसराज मीणा ने ट्वीट करके एसएससी जीडी 2018 की परीक्षाओं में क्या कुछ हुआ, इसका ब्यौरा अपने ट्वीट से दिया है। बताना होगा कि इस मामले में युवाओं ने महाराष्ट्र के नागपुर से दिल्ली तक पैदल मार्च भी किया था।
मनीष शर्मा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं और बेरोजगारी का आंकड़ा सबसे ऊंची दर पर पहुंच गया है।
विनोद मीणा नाम के यूजर ने एक तस्वीर को ट्वीट किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतले के सामने एक शख्स खड़ा है। इसमें लिखा है कि नौकरी किधर है। विनोद मीणा ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई भी दी है।
बेरोजगारी के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले युवा हल्ला बोल नाम के ट्विटर हैंडल की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी को समर्पित रहेगा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने ट्वीट कर कहा है कि इस सरकार के शासन में नौकरी एक जुमला बनकर रह गई है। उन्होंने कहा कि युवाओं से करोड़ों रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने पिछले 8 सालों में जो कुछ था उसे भी बर्बाद कर दिया है।
दो करोड़ नौकरियों का वादा
विपक्षी राजनीतिक दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के चुनाव प्रचार के दौरान उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हैं। जिसमें युवाओं को हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का भी वादा था। बेरोजगारी को लेकर विपक्षी दलों के हमले से घिरी मोदी सरकार ने कुछ महीने पहले इस साल जून में कहा था कि सरकार अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरियां देगी।
इस साल जुलाई में मोदी सरकार ने संसद में बताया था कि साल 2014 के बाद से कुल 7.22 लाख नौकरियां दी गई जबकि 22 करोड़ से ज्यादा लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया। यानी हर साल एक लाख से भी कम करीब 90000 नौकरियां दी गई हैं। निश्चित रूप से नौकरियां देने का यह आंकड़ा हर साल 2 करोड़ रोजगार के वादे से बहुत कम है।
अब सवाल यह है कि जब सरकार पिछले 8 साल में खुद 7.22 लाख नौकरियां देने की बात कह चुकी है तो वह अगले डेढ़ साल में कैसे 10 लाख नौकरियां दे पाएगी।
कुछ महीने पहले हुए सीएसडीएस के ताजा सर्वे के मुताबिक देश में 80 फीसद जनता महंगाई के मुद्दे को लेकर मुखर है। ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों पर काम करना होगा।