जनता का भरोसा सिर्फ़ सुशासन और विकास की राजनीति में: पीएम मोदी

05:41 pm Dec 03, 2023 | सत्य ब्यूरो

पीएम मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव में जीत से गदगद नज़र आए। उन्होंने इस जीत के बाद कहा कि नतीजों ने बता दिया है कि जनता का भरोसा सिर्फ़ और सिर्फ़ सुशासन और विकास की राजनीति में है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। उन्होंने मतदाताओं का आभार जताया।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जनता का भरोसा बीजेपी में है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे। इस अवसर पर पार्टी के सभी परिश्रमी कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार! आप सभी ने अद्भभुत मिसाल पेश की है। भाजपा की विकास और गरीब कल्याण की नीतियों को आपने जिस तरह लोगों के बीच पहुंचाया, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है।'

पीएम मोदी ने तेलंगाना के लोगों को भी बीजेपी का समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में यह समर्थन बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले समय में भी यह सिलसिला जारी रहेगा। तेलंगाना के साथ हमारा रिश्ता अटूट है और हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे। मैं प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता के मेहनती प्रयासों की भी सराहना करता हूं।'

शाम साढ़े पाँच बजे तक बीजेपी मध्य प्रदेश में 165 सीटों, राजस्थान में 116 और छत्तीसगढ़ में 56 सीटों पर जीतती हुई दिख रही थी। तेलंगाना में वह आठ सीटों पर बढ़त बनाई हुई थी। 

खड़गे क्या बोले-

चार राज्यों में मतणगना पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी राज्यों में कांग्रेस को वोट देने वालों का आभार जताया है। 

उन्होंने कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर विश्वास और भरोसा जताने के लिए मैं तेलंगाना के मतदाताओं का धन्यवाद करता हूँ। मैं उन सभी का भी धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने हमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में वोट दिया। ये चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, परंतु हमें विश्वास है कि हम मेहनत एवं दृढ़निश्चय से मज़बूती से वापसी करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने पूरे दम ख़म के साथ इन चार राज्यों के चुनाव में भाग लिया। मैं अपने अनगिनत कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। हमें इस हार से हताश हुए बग़ैर INDIA दलों के साथ, दोगुने जोश से  लोक सभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है।'