ऐसे समय जब भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक रूस में होने जा रही है, चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपने सैनिक साजो सामान का बहुत बड़ा भंडार इकट्ठा कर लिया है, वहां से थोड़ी दूर हट कर ही युद्ध अभ्यास कर रहा है। इतना ही नहीं, चीन सरकार- नियंत्रित मीडिया खुले आम भारत को धमकी दे रहा है।
सीमा पर सैनिक साजो-सामान
सैनिक साजो सामान के एकत्रित करने की जानकारी स्वयं चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र ग्लबोल टाइम्स देता है। इसके अनुसार, पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने बमबर्षक विमान, लड़ाकू विमान, एअर डिफेन्स प्रणाली, बख़्तरबंद गाड़ियाँ, तोप और बंदूकें तैनात कर रखी हैं। पैरट्रूपर्स और स्पेशल फ़ोर्स को भी तैनात कर दिया गया है।ग्लोबल टाइम्स का कहना है कि पीएलए सेंट्रल थिएटर कमांड एअर फ़ोर्स ने एच-6 बमबर्षक विमान और वाई-20 बड़ा परिवहन विमान तिब्बत की इस पठार पर तैनात कर रखा है। इस इलाक़े में मंगलवार को बड़े पैमाने पर युद्ध अभ्यास भी किया गया।
चीन की तैयारी
चीन के मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उत्तर पश्चिम के रेगिस्तान में लॉन्ग डिस्टैंस मैनूवर्स और लाइव ड्रिल किया गया है। इसी तरह तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्र में भी अभ्यास किया गया है।
ग्लोबल टाइम्स लिखता है, 'टैंक को नष्ट करने वाली एचजे-10 मिसाइलों को पूर्वी चीन के जियांगसू प्रांत से लगभग एक हज़ार किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम के गोबी रेगिस्तान तक युद्ध अभ्यास के लिए ले जाया गया।'
युद्ध अभ्यास
दूसरी ओर चीन सरकार से नियंत्रित सेंट्रल चाइना टेलीविज़न ने कहा है कि '4,500 किलोमीटर की ऊँचाई पर तिब्बत मिलिटरी कमांड ने भी युद्ध अभ्यास किया है।'
सीसीटीवी का यह भी कहना है कि 'पैराट्रूपर्स और भारी हथियारों वाली ईकाइयों ने उत्तर पश्चिम चीन में परिवहन विमान से कैप्चर और कंट्रल युद्ध अभ्यास किए।'
मीडिया लड़ रहा है युद्ध
लेकिन बात सिर्फ सैनिक साजो सामान को एकत्रित करना और युद्ध अभ्यास करने तक ही सीमित नहीं है। चीनी मीडिया भी युद्ध लड़ रहा है। वह अपने देश में युद्ध उन्माद फैला रहा है, भारत के ख़िलाफ़ एकतरफा बातें कह रहा है और भारत को धमकी भी दे रहा है।इसे 'ग्लोबल टाइम्स' के संपादक हू शीजिन के ट्वीट से समझा जा सकता है। उन्होंने एक ट्वीट कर तिब्बत में चल रहे युद्ध अभ्यास की जानकारी दी, इससे जुड़ा पीएलए का एक वीडियो उसके साथ अटैच किया। इतना ही नहीं, उन्होंने भारतीय सेना को धमकी देते हुए कहा कि वह 'पराजय के लिए तैयार रहे।'
ड्रोन स्वॉर्म टेक्नोलॉजी
ग्लोबल टाइम्स ने एक दूसरी ख़बर में विस्तार से बताया है कि किस तरह बख़्तरबंद गाड़ियों और ड्रोन को एक सूत्र में पिरो कर ख़ास किस्म की युद्ध प्रणाली विकिसत की गई है। इसके तहत ड्रोन से निगरानी कर हमले से पूर्व पूरी जानकारी ली जाती है और उसके बाद उसके अनुसार ही बख़्तरबंद गाड़ियाँ हमला करती हैं।सेंट्रल चाइना टेलीविज़न ने जानकारी दी है कि किस तरह चाइना एअरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉरपोरेशन ने यह ड्रोन स्वॉर्म टेक्नोलॉजी विकसित की है।
युद्ध की तैयारी-बातचीत साथ-साथ
चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता और दूसरे लोग भारत से बेहतर रिश्ते कायम करने की बात करते हैं और इसके साथ ही वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास सैनिक जमावड़ा भी कर रहे हैं।लेकिन सबसे अहम सवाल यह है कि यह सबकुछ ठीक वैसे समय हो रहा है जब दोनों देशों के विदेश मंत्री एक तीसरे देश में बात करने जा रहे हैं।
chinamilitary.com
क्या चीन भारत पर दबाव डालने और इस बातचीत को प्रभावित करने के लिए ठीक उसी समय इस तरह की तैयारियां कर रहा है और भारत को धमका रहा है या चीन सिर्फ दिखावे के लिए बातचीत कर रहा है, उस बातचीत का कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकलने को है
सच जो हो, एक बात साफ है कि चीन बिल्कुल सीमा रेखा के पास पूरी तैयारियों के साथ खड़ा है और भारत को ललकार रहा है।
यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसके पहले हर तरह की और हर स्तर की बातचीत हो चुकी है, नतीजा शून्य रहा है। दोनों सेनाओं के ब्रिगेडियर स्तर, मेजर जनरल और ले जनरल स्तर की बातचीत हुई, दोनों के विदेश मंत्रियों की बातचीत हुई, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बातचीत चीन के स्टेट कौंसिलर जो विदेश मंत्री भी हैं उनके बीच बातचीत हुई। नतीजा सिफर रहा।
भारत के बीजिंग स्थित राजदूत ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के विदेश मामलों के उपाध्यक्ष से बात की, मिलिटरी कमीशन के उपाध्यक्ष से बात की। लेकिन चीन अपने सैनिकों को वापस बुलाने से इनकार तो कर ही रहा है, उल्टे कह रहा है कि भारत ने उसकी ज़मीन पर कब्जा कर रखा है। ऐसे माहौल में एक और बातचीत हो रही है, कुछ और युद्ध अभ्यास हो रहे हैं, कुछ और सैनिक सीमा पर जमा हो रहे हैं, कुछ अधिक घातक हथियार भेजे जा रहे हैं।