समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले के सभी आरोपियों के फोन के हिस्से राजस्थान से बरामद किए गए हैं। एएनआई ने बताया कि कथित 'मास्टरमाइंड' ललित मोहन झा द्वारा अन्य आरोपियों से छीने गए सभी फोन जली हुई हालत में पाए गए।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने पहले खुलासा किया था कि ललित झा ने दिल्ली आने से पहले पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे और जांच टीम को गुमराह कर रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक ललित झा ने राजस्थान के कुचामन में भागने के बाद चार नहीं बल्कि पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए।
जांच में पता चला है कि ललित ने पहले चारों आरोपियों के फोन नष्ट किए और दिल्ली आने से पहले उसने अपना फोन भी नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ललित लगातार जांच टीम को गुमराह कर रहा है। जांच टीम ने सेल्युलर कंपनी को पत्र लिखकर ललित और बाकी चार आरोपियों के बारे में जानकारी मांगी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पांचवें आरोपी और मास्टरमाइंड ललित झा ने राजस्थान के कुचामन भागने के बाद अपने दोस्त महेश के साथ अपने सहयोगियों के मोबाइल फोन जला दिए।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों ने खुलासा किया है कि उन्होंने खुद को चोट पहुंचाए बिना, अधिक नाटकीय बनाने और मीडिया को आकर्षित करने के लिए अपने शरीर पर आग प्रतिरोधी जेल लगाने के बाद आत्मदाह करने का विचार किया था। हालांकि, उन्होंने बाद में इस विचार को छोड़ दिया और धुएं के डिब्बे के साथ लोकसभा कक्ष में कूदने की योजना पर फैसला किया।
दो व्यक्ति सागर शर्मा और मनोरंजन डी शून्यकाल के दौरान सार्वजनिक गैलरी से लोकसभा कक्ष में कूद गए, कनस्तरों से पीला धुआं छोड़ा और नारे लगाए, इससे पहले कि सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया। लगभग उसी समय, दो अन्य अमोल शिंदे और नीलम आजाद ने संसद परिसर के बाहर "तानाशाही नहीं चलेगी" और अन्य नारे लगाते हुए कनस्तरों से रंगीन धुआं छोड़ा।
पांचवें आरोपी ललित झा ने कथित तौर पर परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। सभी आरोपी भगत सिंह फैन क्लब से जुड़े हुए थे। इनके साथी विक्की शर्मा के घर से भगत सिंह से जुड़ी किताबें बरामद हुई थीं। ललित झा के बारे में दिल्ली पुलिस को पता चला है कि वो कोलकाता में ट्यूशन पढ़ाते थे। जहां झा रहते थे, वहां के लोग उन्हें मृदभाषी बता रहे हैं। दिल्ली पुलिस इस पूरे ग्रुप के विदेशी संपर्कों की भी जांच कर रही है।