राज्यसभा से 12 सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ मंगलवार को विपक्षी दलों के सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला। राज्यसभा में इस मुद्दे पर विपक्ष ने हंगामा किया और इस वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दलों के 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने कई दिनों तक संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन भी किया था।
राज्यसभा में मंगलवार को विपक्षी सांसदों ने नारेबाज़ी की और सांसदों का निलंबन रद्द करने की मांग की। जबकि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सांसद सदन की मर्यादा को बनाए रखें।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग कर रहे हैं जबकि सरकार ने इन सांसदों से माफ़ी मांगने के लिए कहा है।
सरकार डिबेट नहीं होने देती: राहुल
इस मौक़े पर कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने कहा कि सदन में जिन बातों को लेकर विपक्ष बहस करना चाहता है, सरकार उन पर डिबेट नहीं होने देती है। उन्होंने कहा कि जहां पर विपक्ष अपनी आवाज़ उठाता है, सरकार सांसदों को डरा-धमकाकर निलंबित कर देती है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।
राहुल ने कहा कि मोदी जी सदन में नहीं आते हैं और यह लोकतंत्र को चलाने का तरीक़ा नहीं है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा था कि यदि ये 12 सांसद अभी भी अपने ख़राब व्यवहार के लिए सभापति और सदन से माफी मांग लें, तो हम इस मामले को बंद करने के लिए तैयार हैं। विपक्षी दलों के हल्लाबोल के ख़िलाफ़ बीजेपी सांसद मैदान में उतरे थे और उन्होंने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया था।
क्यों हुआ निलंबन?
सांसदों के निलंबन के पीछे पिछले यानी मॉनसून सत्र में किए गए ख़राब व्यवहार को कारण बताया गया है। मॉनसून सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में खासा हंगामा हुआ था। राज्यसभा में विपक्षी सांसदों के वेल में आने की वजह से मार्शल्स को बुलाया गया था और उनकी कुछ सांसदों के साथ धक्का-मुक्की हुई थी। यह घटना 11 अगस्त को हुई थी।- निलंबित सांसदों में कांग्रेस से फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह हैं।
- टीएमसी से डोला सेन और शांता छेत्री।
- शिव सेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई।
- सीपीएम से एलमारम करीम सीपीआई से बिनॉय विश्वम शामिल हैं।