'कोरोना ठीक होने के छह महीने तक न लगवाएं टीका'

06:55 pm May 13, 2021 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

नेशनल टेक्निकल एडवायज़री ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ने सरकार को सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण से उबरे हुए लोग ठीक होने के छह महीने तक टीका न लगवाएं। यह सलाह ऐसे समय दी गई है जब कोरोना टीके की कमी हो गई है और कई जगहों पर टीकाकरण रोक दिया गया है। 

इसके साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या कोरोना टीके की कमी होने की वजह से यह कहा जा रहा है या इसका कोई वैज्ञानिक व स्वास्थ्य आधार भी है। 

सरकार इस सलाह को नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वेक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन ऑन कोविड 19 के पास विचार के लिए भेजा जाएगा। 

क्यों बढ़ाया समय?

इस समिति ने यह भी कहा है कि जिन लोगों ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज़ ली है या प्लाज़्मा लिया है, वे उसके बाद तीन महीने तक कोरोना टीका न लें। यह भी कहा गया है कि कोवीशील्ड टीके की दो खुराक़ों के बीच 12 से 16 सप्ताह तक का अंतर होना चाहिए।

पहले कहा गया था कि पहली खुराक के 4 से 6 हफ़्ते बाद दूसरी खुराक लेनी चाहिए, उसके बाद यह समय बढ़ा कर 6-8 सप्ताह कर दिया गया। अब इसे एक बार फिर बढ़ाने और उसके साथ ही जो कोरोना से ठीक हो गए हैं, उन्हें छह महीने का इंतजार करने को कहे जाने से सवाल उठ रहे हैं।