आज गाँव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं: गडकरी

08:44 pm Mar 01, 2024 | सत्य ब्यूरो

मोदी सरकार के एक ताक़तवर मंत्री नितिन गडकरी के बयान को कांग्रेस ने साझा किया है। दरअसल, उन्होंने कुछ ऐसा बयान ही दिया है जो सरकार के लिए असहज करने वाला है। यही आरोप विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार पर हमला करने के लिए लगाते रहे हैं। गडकरी ने कहा है कि गाँव, ग़रीब, मजदूर और किसानों की हालत ख़राब है।

गडकरी ने एक मीडिया के साथ इंटरव्यू में जो कहा है उसको कांग्रेस ने साझा किया है, 'आज गाँव, गरीब, मज़दूर और किसान दुखी हैं। गाँवों में अच्छे रोड नहीं, पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं, अच्छे अस्पताल नहीं, अच्छे स्कूल नहीं हैं।'

उनकी हालत ख़राब होने की वजह भी केंद्रीय मंत्री ने बताई है। द लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा है, '...इसका कारण यह है कि जल, जंगल, जमीन और जानवर, रुरल, एग्रीकल्चर और ट्राइबल... ये जो इकोनमी है यहाँ अच्छे रोड नहीं हैं। पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं है। अच्छे स्कूल नहीं हैं। किसान की फसल के अच्छे भाव नहीं है।' 

गडकरी कहते हैं कि 'हरियाणा और पंजाब में गेहूँ और चावल रखने के लिए हमको रेलवे के प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने पड़े। हमारे पास स्टोरेज कैपेसिटी नहीं है। ...फर्टिलाइजर की क़ीमतें बढ़ गईं। ...सीमेंट और स्टील की बढ़ गईं। पर अनाज की क़ीमत लगभग वैसी ही है। 20 साल पहले चावल का भाव क्या था और आज क्या है। ज़्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके कारण खेती आर्थिक रूप से नॉन-वायबल हो गई।'

बाद में यह मुद्दा गरमाने पर नितिन गडकरी के कार्यालय ने पीआईबी के फैक्ट चेक को साझा किया है और कांग्रेस द्वारा साझा किए गए वीडियो क्लिप और ट्वीट को फर्जी बताया है।

गडकरी ने जो बयान दिया है, इन मुद्दों को लेकर विपक्षी नेता मोदी सरकार को घेरते रहे हैं। विपक्षी नेता आरोप लगाते रहे हैं कि मोदी सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। हाल ही में तो एमएसपी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर काफी ज़्यादा सख्ती की जा रही है। बहरहाल, गडकरी का यह बयान आते ही सोशल मीडिया पर भी इसको काफ़ी साझा किया जा रहा है। यूथ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने कहा है, "मुझे लगता है कि नितिन गडकरी पर अब कार्रवाई होगी, उन्हें देशद्रोही भी कहा जा सकता है। किसानों के समर्थन में खड़े होकर वो सीधे तौर पर मोदी जी का 'ग्राफ' नीचे गिराने की साजिश रच रहे हैं। आपको क्या लगता है?"

वैसे, गडकरी अक्सर खरी-खरी बात कहने के लिए सुर्खियों में रहे हैं। पिछले महीने ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि चाहे कोई भी राजनीतिक दल सत्ता में हो, अच्छा प्रदर्शन करने वालों को शायद ही वह पहचान मिल पाती है जिसके वे हकदार होते हैं।

गडकरी ने कहा था, 'मैं हमेशा मजाक में कहता हूं कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार हो, एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे कभी सम्मान नहीं मिलता और जो बुरा काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती।'

क़रीब एक साल पहले गडकरी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों के लिए देश उनका ऋणी रहेगा। नितिन गडकरी अपनी बातों को बिना किसी लाग लपेट के कहने के लिए जाने जाते हैं। गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मनमोहन सिंह के द्वारा शुरू किए गए आर्थिक सुधारों की वजह से ही वह महाराष्ट्र में मंत्री रहते हुए सड़कों के निर्माण के लिए धन जुटा सके। 

उन्होंने कहा था कि उदार आर्थिक नीतियां गरीबों और किसानों के लिए हैं। गडकरी ने कहा था कि चीन इसका अच्छा उदाहरण है कि किस तरह से उदार आर्थिक नीतियाँ किसी देश के विकास में मददगार हो सकती हैं। 

2022 के मध्य में गडकरी राजनीति के तौर-तरीकों से इतने आहत हो गए थे कि उन्होंने राजनीति छोड़ने की बात कह दी थी। नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कभी-कभी तो उनका मन करता है कि वह राजनीति ही छोड़ दें। 

गडकरी ने कहा कि समाज के लिए और भी ऐसे कई काम हैं जिन्हें आप राजनीति में ना रहते हुए भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सबसे भरोसेमंद और काम करने वाले मंत्रियों में शुमार किए जाते हैं। लेकिन यही नितिन गडकरी समय-समय पर अपनी सरकार को आईना दिखाने से भी नहीं चूकते हैं। 

गडकरी ने कहा था कि महात्मा गांधी के समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत बदलाव आ गया है। जिस समय देश आजाद हुआ था उस समय की राजनीति में देश, विकास और समाज के लिए बातें होती थी लेकिन आज की राजनीति में सिर्फ सत्ता के लिए बातें होती हैं।