जम्मू कश्मीर में हवाला रैकेट, आतंक फैलाने के लिए पूर्व मंत्री को दिए जाने थे पैसे

06:32 pm Apr 02, 2022 | सत्य ब्यूरो

जम्मू कश्मीर में हवाला का मामला सामने आया है। जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि हवाला का पैसा एक पूर्व मंत्री को दिया जाना था जिसे आगे देश विरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जाना था। हम मामले की जांच कर रहे हैं।

डीजीपी ने संवाददाताओं से कहा कि भगोड़े पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ ​​'बाबू सिंह', हाल ही में विध्वंसकारी गतिविधियों के लिए हवाला रैकेट के सिलसिले में वॉन्टेड था, जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू में हाल ही में 6.90 लाख रुपये के हवाला कैश की जब्ती के बाद पूर्व मंत्री बाबू सिंह फरार है।उन्होंने कहा, पूछताछ के बाद, मामले में पूरी तस्वीर सामने आएगी जो पाकिस्तान और अलगाववाद से जुड़ी है। कुछ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और पैसे के मूवमेंट से स्पष्ट रूप से संकेत मिलता है कि फंड विध्वंसक और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए था।

दक्षिण कश्मीर के रहने वाले मोहम्मद शरीफ शाह (64) को 31 मार्च को जम्मू के गांधी नगर इलाके से हवाला पैसे के साथ गिरफ्तार किया गया था और उसने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसे बाबू सिंह ने पैसे इकट्ठा करने का काम सौंपा था। तीन लोगों को कठुआ के सिद्धांत शर्मा और एस गुरदेव सिंह और जम्मू के मोहम्मद शरीफ सरताज को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर एक अन्य सवाल के जवाब में, डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तान, उसकी एजेंसियां ​​और जम्मू-कश्मीर में उनके गुंडे केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी ईको सिस्टम को जीवित रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम चौबीसों घंटे नजर रख रहे हैं और अगर हमारे संज्ञान में कुछ भी प्रतिकूल आता है तो कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में भी इस पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा की योजना बना ली गई है। इस वर्ष यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का भी विश्लेषण किया गया है। पाकिस्तान कश्मीर में शांति को खतरे में डालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा बल निपटने के लिए तैयार हैं।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि 30 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए शिविरों की क्षमता में वृद्धि की गई है।

दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ के हिमालयी तीर्थस्थल की तीर्थयात्रा 30 जून को कोविड-19 महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद शुरू होगी। 43 दिवसीय तीर्थयात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी।