कोरोना के मामलों में और गिरावट, 2,35,532 नए मामले आए

09:41 am Jan 29, 2022 | सत्य ब्यूरो

बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,35,532 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 2,51,209 मामले सामने आए थे। इससे पहले दिन भी कोरोना के मामले कम आए थे। साफ है कि संक्रमण के नए मामलों में और गिरावट आ रही है। एक्टिव मामलों का आंकड़ा 20,04,333 हो गया है।

हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 13.39% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 16.89% हो गया है।

भारत में अब तक 165 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं। 

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मामले आए हैं, उनमें केरल में 54,537, कर्नाटक में 31,198, तमिलनाडु में 26,533, महाराष्ट्र में 24,948 और आंध्र प्रदेश में 12,561 मामले हैं।