फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए पार

08:35 am Mar 29, 2022 | सत्य ब्यूरो

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को पेट्रोल पर 80 पैसे और डीजल पर 70 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं। इस तरह बीते 1 हफ्ते में इनकी कीमतों में 4.80 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गया है। 

मंगलवार को दिल्ली में इसकी कीमत 100.21 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 91.47 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

मुंबई में पेट्रोल 115.04 रुपए और डीजल 99.25 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 105.94 रुपए और डीजल 96 रुपए प्रति लीटर जबकि कोलकाता में पेट्रोल 109.68 रुपए और डीजल 94.62 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

कांग्रेस करेगी प्रदर्शन 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ संसद में भी आवाज उठी है और कांग्रेस ने कहा है कि वह देशभर में 31 मार्च से विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान पार्टी देश भर में रैलियां और मार्च आयोजित करेगी।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं क्योंकि इस वजह से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। 

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते बीते कई महीनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए थे लेकिन अब एक हफ्ते से लगातार इनकी कीमतें बढ़ रही हैं।