नेता से लेकर अभिनेता के बेटे-बेटियां हैदराबाद रेव पार्टी से पकड़े गए

08:36 pm Apr 03, 2022 | सत्य ब्यूरो

हैदराबाद में बंजारा हिल्स पर एक पांच सितारा होटल में रेव पार्टी का पुलिस टास्क फोर्स ने रविवार तड़के भंडाफोड़ किया। होटल के पब में चल रही रेव पार्टी से वीआईपी, एक्टर्स और नेताओं के बच्चों सहित लगभग 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन लोगों के पास से कोकीन और वीड जैसी प्रतिबंधित ड्रग्स पाई गई। हिरासत में लिए गए लोगों में अभिनेता नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला भी शामिल हैं, जो मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी हैं। नागा बाबू ने बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी का ड्रग्स से कोई संबंध नहीं है। 

गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज भी हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल थे। उन्होंने 12 फरवरी को जब हैदराबाद पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अभियान शुरू किया था, तब उन्होंने थीम सॉन्ग गाया था। पार्टी में अन्य लोगों में आंध्र प्रदेश के एक शीर्ष पुलिसकर्मी की बेटी और राज्य के एक तेलुगु देशम सांसद के बेटे भी शामिल थे। तेलंगाना के कांग्रेस नेता अंजन कुमार यादव ने कहा कि उनका बेटा जन्मदिन की पार्टी में गया था और हर तरह का झूठ फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पब बंद होने चाहिए।

बंजारा हिल्स के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शिव चंद्रा को हैदराबाद पुलिस के कमिश्नर सी.वी. आनंद ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। उनकी जगह टास्क फोर्स से के. नागेश्वर राव को लिया गया है।

होटल का पब, जो कथित तौर पर तत्कालीन खम्मम जिले के एक पूर्व सांसद की बेटी के स्वामित्व में था, पार्टी में जाने वालों के बीच लोकप्रिय है।

रैडिसन ब्लू होटल में यह छापेमारी ऐसे समय में हुई है जब पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसके लिए एक नया हैदराबाद नारकोटिक्स एनफोर्समेंट विंग का गठन किया गया है जो ड्रग्स बेचने या उपभोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।