केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश में की संसद में बढ़ती महंगाई के बचाव में कई तर्क दिए। भारतीय अर्थव्यवस्था के संबंध में विदेशी एजेंसियों की रिपोर्टों को खारिज करने वाली सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्लूमबर्ग के हवाले से कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत स्थिति में है। उधर, तृणमूल कांग्रेस की सदस्य ने सदन में बैंगन खाकर बढ़ती महंगाई पर अपनी बात कहती रहीं लेकिन उनकी बात सुनने के लिए किसी के पास वक्त नहीं था।
वित्त मंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया कोविड महामारी और युद्ध से जूझ रही है, फिर भी भारत की अर्थव्यवस्था ने भारी चुनौतियों के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट कहती है कि भारत की अर्थव्यवस्था अधिकांश देशों की तुलना में काफी बेहतर है। भारत अभी भी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही महंगाई कम होगी।
लोकसभा में महंगाई पर बहस के जवाब में मंत्री ने कहा, ग्लोबल एजेंसियों ने भारत की अर्थव्यवस्था को उच्च स्थान दिया है। हमने इस तरह की महामारी कभी नहीं देखी … हम सभी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों को अतिरिक्त मदद दी जाए। मैं मानती हूं कि सभी-सांसदों और राज्य सरकारों ने अपनी भूमिका निभाई है।
“
इसलिए, मैं इसके लिए भारत के लोगों को पूरी तरह से श्रेय देती हूं... विपरीत परिस्थितियों में भी हम खड़े होने और सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में पहचाने जाने में सक्षम हैं।
-निर्मला सीतारमण, सोमवार को संसद में
उन्होंने कहाआज (सोमवार) सुबह हमने जुलाई के पूरे महीने के लिए जीएसटी संग्रह की घोषणा की। जुलाई 2022 में, हमने जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का दूसरा उच्चतम स्तर हासिल किया है - जो कि ₹1.49 लाख करोड़ है। यह लगातार पांचवां महीना है जब संग्रह ₹1.4 लाख करोड़ से ऊपर रहा है।
इससे पहले कांग्रेस ने महंगाई पर सरकार को घेरा। कांग्रेस के अधिकांश सांसदों ने संसद में कहा कि महंगाई 14 महीने से दोहरे अंक में है। तीस वर्षों में इतनी महंगाई कभी नहीं बढ़ी थी। हालांकि सत्ता पक्ष अपने ही तर्कों से इससे असहमति जता रहा था। सदन में सोमवार को महंगाई पर बहस तभी शुरू हो चुकी, जब लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस ले लिया।
संसद में बैंगन खायाः तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने लोकसभा में महंगाई पर बहस के दौरान बैंगन दिखाकर उसे खाया और कहा कि गरीब आदमी अब बैंगन खाकर गुजारा कर रहा है। काकोली घोष दस्तीदार ने कहा, मैं महंगाई पर बहस की अनुमति देने के लिए अध्यक्ष को धन्यवाद देती हूं। लेकिन लंबा इंतजार करना पड़ा। उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं। पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चार बार बढ़ाए गए हैं। 600 से यह अब 1,100 पर पहुंच गया है। सांसद ने कहा कि सिलेंडर की दरों को कम किया जाना चाहिए।