किसानों, खापों का अल्टीमेटम, 15 दिनों में ब्रजभूषण को अरेस्ट करें

09:40 pm May 07, 2023 | सत्य ब्यूरो

7 महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किसान संगठनों और खाप पंचायतों ने देशव्यापी आंदोलन की काल आज शाम दे दी है। सरकार जितना आसान समझ रही थी, मामला उससे आगे निकल गया है। जंतर मंतर पर आज सुबह से भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत, उनके भाई नरेश टिकैट, संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारी, किसान यूनियन उग्राहन के लोग और खाप पंचायतों के नेता रविवार सुबह से ही जंतर मंतर पहुंच गए थे। शाम होते-होते उन्होंने अपने आंदोलन की रूपरेख पेश कर दी। उन्होंने सरकार को ब्रजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए 15 दिनों का समय दिया है। नेताओं ने कहा कि 11 मई से किसान संगठनों और खाप पंचायतों के लोग दिल्ली के लिए कूच करेंगे। 12 मई को सारे लोग दिल्ली में अपनी बेटियों के लिए शांतिपूर्वक इंसाफ मांगने जमा होंगे। अगर सरकार ब्रजभूषण को गिरफ्तार कर लेती है तो हमारा आंदोलन स्थगित हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम लोग उस दिन अपनी अगली रणनीति घोषित करेंगे।

प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में किसानों और संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों की घोषणा के बीच दिल्ली के जंतर मंतर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश से एसकेएम के कई नेताओं के जंतर मंतर पर विरोध स्थल का दौरा करने की उम्मीद है। किसान संगठन और खाप नेताओं ने कहा कि जो लोग दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं, वे रुके नहीं और आकर जंतर मंतर पर शांतिपूर्वक बैठें।

इस बीच मेरठ में आज महिलाओं ने महिला पहलवानों के समर्थन में रैली निकालकर विरोध जताया।

आंदोलनरत पहलवानों ने रविवार शाम 7 बजे जंतर मंतर पर कैंडल मार्च निकाला। उनके आह्वान पर देश के कई शहरों और कस्बों में कैंडल मार्च निकाले गए।

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया के आह्वान पर रविवार शाम 7 बजे कैंडल मार्च भी निकाला गया। पुनिया ने कहा कि महिला पहलवानों द्वारा गठित दोनों समितियों को भविष्य की रणनीति तय करने का पूरा अधिकार है। देश के कई राज्यों में कैंडल मार्च निकाले जाने की सूचना है। नैनीताल में लोगों ने महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला और नारे लगाए। यूपी के कई शहरों में कैंडल मार्च निकलने की खबरें हैं।

यूपी के वाराणसी में बीएचयू के छात्रों ने महिला पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला। वाराणसी पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र है। 

सड़क के किनारे निकाले गए इस कैंडल मार्च को देखिए। महिला पहलवानों के आंदोलन को आम लोग अपार संमर्थन दे रहे हैं। 

बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले दो हफ्ते से जंतर मंतर पर बैठे हुए हैं।