बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र में 166-194 सीटें, आजतक-एक्सिस माइ इंडिया एग्ज़िट पोल

07:47 pm Oct 21, 2019 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

यदि एग्ज़िट पोल पर भरोसा किया जाए तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी-शिवसेना गठजोड़ को 166 से 194 सीटें मिल सकती हैं। विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी गठजोड़ को 72 से 90 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। आजतक-एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल में ये नतीजे सामने आए हैं। एग्ज़िट पोल के नतीजे अभी थोड़ी देर पहले ही आए हैं। अन्य दलों को 22 से 34 सीटें मिल सकती हैं। 

एग्ज़िट पोल के मुताबिक़, महाराष्ट्र में अकेले बीजेपी को 109 से 124 सीटें मिल सकती हैं तो शिवसेना को 57-70 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। 

आजतक-एक्सिस माइ इंडिया के एग्ज़िट पोल के मुताबिक महाराष्ट्र में अकेले कांग्रेस को 32-40 सीटें मिल सकती हैं तो एनसीपी को 40-50 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।

उत्तरी महाराष्ट्र

एग्ज़िट पोल पर भरोसा करें तो उत्तरी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना को 32 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस-एनसीपी गठजोड़ को 12 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। दूसरे दलों को 3 सीटें मिल सकती हैं। 

विदर्भ

इसी तरह विदर्भ में बीजेपी-शिवसेना को 38, कांग्रेस-एनसीपी को 16 और दूसरे दलों को 8 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।