कोरोना अपडेट: 24 घंटों में 61,408 नए मामले, 836 लोगों की मौत

10:40 am Aug 26, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में अब तक 2,34,20,418 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 8,08,676 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 61,408 मामले सामने आए हैं और 836 लोगों की मौत हुई है।  

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,06,349 हो गयी है और अब तक कुल 57,542 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संक्रमित लोगों में से 7,10,771 का इलाज चल रहा है जबकि 23,38,036 लोग ठीक हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,82,383 हो गया है और 22,253 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,79,385 हो गई है और अब तक 6,517 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश में 3,53,111 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 3,282 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कर्नाटक में 2,77,814 लोग संक्रमित हो चुके हैं और अब तक 4,683 लोगों की मौत हो चुकी है। 

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,87,781 हो गया है और 2,926 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली में अब तक 1,61,466 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4,300 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 176,802 जबकि ब्राज़ील में 114,744 लोगों की मौत हुई है। 

मैक्सिको में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 60,480 और ब्रिटेन में 41,515 हो चुकी है। 

इटली में अब तक 35,437 और फ़्रांस में 30,518 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।