कोरोना अपडेट: 24 घंटों में 48,513 नए मामले, अब तक 34,193 लोगों की मौत

10:39 am Jul 30, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में अब तक 16,68,2,030 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 6,59,374 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 48,513 नए मामले सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हुई है।  

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,31,669 हो गयी है और अब तक कुल 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संक्रमित लोगों में से 5,09,447 का इलाज चल रहा है जबकि 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं। 

आईसीएमआर ने कहा है कि देश में अब तक 1,77,43,740 सैम्पल्स की जांच हो चुकी है। 28 जुलाई को 4,08,855 सैम्पल्स की जांच की गई। 

महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 3,91,440, तमिलनाडु में 2,27,688 और दिल्ली में 1,32,275 मामले सामने आ चुके हैं। 

केरल में 1,167 नए मामले सामने आने के साथ सक्रमितों की संख्या 20,894 हो गयी है। 

चीन में कोरोना संक्रमण के 101 नए मामले सामने आए हैं। इनमें शिन्जियान्ग के पश्चिमी इलाक़े से सबसे ज़्यादा 89 मामले आए हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 149,256 जबकि ब्राज़ील में 88,539 लोगों की मौत हुई है। 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 45,963 और मैक्सिको में 44,876 हो चुकी है। 

इटली में अब तक 35,123 और फ़्रांस में 30,226 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।