दुनिया भर में अब तक 1,57,36,499 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 6,39,652 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 48,916 नए मामले सामने आए हैं और 757 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,36,861 हो गयी है और अब तक कुल 31,358 लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमित लोगों में से 4,56,071 का इलाज चल रहा है जबकि 8,49,432 लोग ठीक हो चुके हैं।
आईसीएमआर ने कहा है कि देश में अब तक 1,58,49,068 सैम्पल्स की जांच हो चुकी है। इसमें से 4,20,898 सैम्पल्स की जांच शुक्रवार को हुई है।
तमिलनाडु में एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा 6,785 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,749 हो गयी है।
महाराष्ट्र में 9,615 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,57,117 हो गया है।
कर्नाटक में संक्रमण के 5,007 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 85,870 हो गया है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1,025 नए मामले आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 1,28,389 हो गया है जबकि 3,777 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 7 दिनों में कोरोना से 5 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,45,546 जबकि ब्राज़ील में 85,238 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 45,762 और मैक्सिको में 42,645 हो चुकी है।
इटली में अब तक 35,097 और फ़्रांस में 30,195 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।