दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस से 1,41,06,753 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 6,01,927 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 34,884 नए मामले सामने आए हैं और 671 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 10,38,716 हो गयी है। इनमें से 3,58,692 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 6,53,751 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 26,273 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 8,308 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की तादाद बढ़कर 2,92,589 हो गयी है जबकि 258 लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा अब तक कुल 11,452 हो गया है।
तमिलनाडु में एक दिन में संक्रमण के 4,538 नए मामले सामने आए और अब तक संक्रमितों की तादाद कुल 1,60,907 हो गयी है। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 2,315 हो गया है। चेन्नई में अब तक 83,377 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,462 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 1,20,107 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3,571 लोगों की मौत हुई है।
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,062 नए मामलों के साथ 40,646 हो गया है। राज्य में अब तक 534 लोगों की मौत हो चुकी है।
गुजरात में संक्रमण के 949 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की तादाद बढ़कर 46,516 हो गयी है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,108 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में 563 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,011 हो गयी है। राज्य में अब तक 1,049 लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 139,255 जबकि ब्राज़ील में 77,851 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 45,318 और इटली में 35,028 हो चुकी है।
फ़्रांस में अब तक 30,155 और स्पेन में 28,420 लोगों की जान कोरोना वायरस के कारण गई है।