कोरोना: 65 साल के बुजुर्ग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे घर पर रहें: केंद्र सरकार

05:53 pm Mar 19, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। सरकार ने कहा है कि 65 साल से ज़्यादा की उम्र के लोग घर पर ही रहें। 10 साल से कम उम्र के बच्चे भी घर पर ही रहें। 

सरकार ने 22 मार्च से अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर एक सप्ताह के लिये रोक लगा दी है। इस बीच कोरोना वायरस से देश में चौथी मौत हो गई है। यह मौत पंजाब में हुई है। मरने वाले व्यक्ति की उम्र 72 साल थी और वह इटली होते हुए जर्मनी से भारत लौटे थे। 

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में हंगामा मचा हुआ है। दुनिया के 176 देशों में लोग इस वायरस के कारण दहशत के माहौल में हैं। अन्य देशों की ही तरह भारत के भी कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज, जिम, स्पा बंद कर दिये गये हैं। लेकिन एक अच्छी ख़बर यह है कि चीन ने इस वायरस को फैलने से क़ाबू कर लिया है। जबकि कुछ देशों जैसे, इटली, स्पेन, ईरान में इस वायरस से लोग लगातार मर रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने के बाद पिछले एक महीने में यह पहली बार हुआ है जब चीन में एक दिन में किसी नये संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।