प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे के तुरंत बाद कांग्रेस ने उन पर जोरदार हमला बोला है। पार्टी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि हर दिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने भारत की और ज़्यादा ज़मीन को हड़प लिया है और सरकार इसे लेकर या तो चुप है या इससे ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने कहा है कि देश के लोगों को सीधा-सीधा जवाब चाहिए कि चीन ने हमारी कितनी ज़मीन ले ली है।
कांग्रेस ने एक और ट्वीट कर कहा है कि 15 जून की रात के बाद से ही सीमाओं की ज़मीनी हक़ीक़त को लेकर देश के लोगों को अंधेरे में रखा जा रहा है। पार्टी ने कहा है कि चुप रहने का समय ख़त्म हो गया है और अब जवाब देने का समय है।
कांग्रेस ने एक वीडियो भी जारी किया है और इसमें प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे हैं। पहला सवाल यह है कि चीन हमारी सीमा में कैसे घुसा और उसने कैसे हमारे 20 जवानों को शहीद कर दिया। कांग्रेस का एक और सवाल है, ‘चीनी सैनिक गलवान घाटी में 423 मीटर अंदर घुस आए हैं, क्या बीजेपी सरकार के पास हमारी ज़मीन को वापस लेने की कोई योजना है।’
पार्टी ने पूछा है कि पीएम मोदी हमारे शहीदों को इंसाफ़ कैसे दिलाएंगे और कब वह गलवान में हुई हिंसा और हमारी सीमा में घुसपैठ के लिए खुलकर चीन का नाम लेंगे और सरकार इस मामले में चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र कब बुलाएगी।
कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी चीन का नाम क्यों नहीं लेते। उन्होंने पूछा है कि मज़बूत भारत के प्रधानमंत्री इतने कमजोर क्यों हैं और चीन से आंख में आंख डालकर बात कब होगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कि भारत की सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही एक बार फिर जोरदार हमला बोला। राहुल ने ट्वीट कर कहा, ‘लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन हमारी ज़मीन ले रहा है और प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी ज़मीन किसी ने नहीं ली है। जाहिर है, कोई न कोई झूठ बोल रहा है।’
राहुल ने ट्वीट में एक वीडियो भी अटैच किया है। राहुल के मुताबिक़, इस वीडियो में लद्दाख के कई लोग कह रहे हैं कि चीन हमारी सीमा के अंदर घुस गया है और हमारी ज़मीनें छीनी जा रही हैं। वीडियो में कुछ लोग कहते हैं कि चीन ने कई जगहों पर कब्जा कर लिया है और वह गलवान घाटी, फिंगर 4 से फिंगर 8 में कई किमी. तक अंदर घुस आया है। गलवान घाटी में भारतीय जवानों की शहादत के बाद से ही राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं।
राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले मोदी सरकार से सवाल पूछा था, 'क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने क़ब्ज़ा किया है?’ राहुल ने इससे पहले पूछा था, ‘चीन ने हमारे जवानों को मारा है, चीन ने हमारी ज़मीन ली है, तब इस तनाव के वक्त चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों कर रहा है।’ भारत-चीन सीमा विवाद पर देखिए वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष का वीडियो -
कुछ दिन पहले राहुल ने गलवान पर ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्षेत्र को चीनी आक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। राहुल ने दो सवाल पूछे थे। पहला सवाल यह था अगर धरती चीन की थी तो हमारे सैनिक क्यों मारे गए और दूसरा सवाल यह कि वे कहां मारे गए।