कोरोना अपडेट: एक दिन में 15,968 मामले, कुल 4.5 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित

11:39 am Jun 25, 2020 | सत्य ब्यूरो - सत्य हिन्दी

दुनिया भर में अब तक 92,64,569 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4,77,601 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 15,968 मामले सामने आए हैं और 465 लोगों की मौत हुई है। 

भारत में अब तक 4,56,183 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 14,476 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। संक्रमण के 3,214 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,010 हो गया है। 

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3947 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 66,602 पहुंच गया है। 

भारत में संक्रमण के कुल मामलों में से 70 फ़ीसदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश से आए हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1,21,228 और ब्राज़ील में 52,645 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 43,011 जबकि इटली में 34,675 लोगों की जान गई है। 

फ़्रांस में अब तक 29,723 और स्पेन में 28,325 लोगों को कोरोना वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।