+
दिल्ली: पॉजिटिव केस घटकर 12527 आए, जाँच भी घटी | Covid- LIVE Update

दिल्ली: पॉजिटिव केस घटकर 12527 आए, जाँच भी घटी | Covid- LIVE Update

देश में कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक स्तर तक बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में भी पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं तो कई में कम हो रहे हैं। जानिए, कोरोना मामलों पर लाइव अपडेट।

  • दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को भी गिरावट बरकरार रही और 12,527 नये मामले दर्ज किए गए। 
  • सोमवार को आए ताज़ा मामले एक दिन पहले की तुलना में क़रीब 6,000 कम हैं। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 27.99% हो गयी है। 
  • दिल्ली सरकार के बुलेटिन में बताया गया है कि कोरोना मामलों में गिरावट रविवार को किए गए कम परीक्षणों के कारण हुई है।
  • नए आईसीएमआर परीक्षण दिशानिर्देश पेश किए जाने के बाद से दिल्ली में किए गए परीक्षणों की संख्या कम हो रही है। 

  • सोमवार को सिर्फ 44,762 परीक्षण किए गए, जो 29 नवंबर के बाद से सबसे कम है जब 43,499 परीक्षण किए गए थे। 
  • महाराष्ट्र में सोमवार को 31,111 नए कोरोना ​​​​मामले आए। आज 29,092 ठीक हुए और 24 मौतें हुईं। सक्रिय मामले अब 2,67,334 हो गए हैं।
  • राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 122 मरीज सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक कुल 1860 ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं।

  • दिल्ली में 90 से अधिक कैदियों और 80 जेल कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण हुआ है।
  • दिल्ली कारागार विभाग ने कोरोना रोगियों के इलाज के लिए जेलों के अंदर 50-100 बेड के चिकित्सा केंद्र स्थापित किए हैं।

 - Satya Hindi

ओमिक्रॉन के 8209 मामलों की पुष्टि

  • देश में अब तक 8,209 ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस वैरिएंट से अब तक कम से कम 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं। इनमें से 3,109 ठीक हो गए हैं या पलायन कर गए हैं।
  • महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के अधिकतम 1,738 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले दर्ज किए गए।

  • देश में पिछले 24 घंटों में 39 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। देश में अब तक वैक्सीन की 157.2 करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।
  • इसके अतिरिक्त पूरे देश में अब तक 44 लाख से अधिक एहतियाती या बूस्टर टीके की खुराक भी दी जा चुकी है।

  • देश में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं और 385 लोगों की मौत हुई है। ये मामले कल के मामलों से लगभग 5 फ़ीसदी कम हैं।
  • हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 16.28% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 14.41% हो गया है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गयी है। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें