मैंने इसलिए इमरान खान को मारना चाहाः हमलावर
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गोलियां चलाने वाले आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसका नाम मुअज्जम नवाज बताया है। आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि वह इमरान खान को मारना चाहता था क्योंकि इमरान खान जनता को गुमराह कर रहे हैं। इमरान खान इन दिनों लाहौर से इस्लामाबाद तक हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं और गुरूवार को मार्च का सातवां दिन था।
🚨I wanted to kill Imran Khan only, attacker told Media. pic.twitter.com/1EaE1o7q6h
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 3, 2022
पाकिस्तानी मीडिया में सामने आए एक वीडियो में हमलावर ने कहा, मैं इमरान खान को मारना चाहता था। सिर्फ उसको ही मारना चाहता था, क्योंकि वह जनता को गुमराह कर रहे हैं। मैंने इमरान खान को मारने की कोशिश की, मेरा मतलब दूसरों को नुकसान पहुंचाना नहीं था। मैंने अचानक उन पर हमला करने को सोचा। लाहौर में उनकी रैली शुरू होने के बाद से मैं उन्हें मारने की योजना बना रहा था। मेरे पीछे कोई नहीं है और मैं बाइक लेकर रैली में आया था।
सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने पंजाब पुलिस से तुरंत घटनास्थल की घेराबंदी करने और जांच में मदद करने के लिए इमरान खान के कंटेनर को सील करने का आग्रह किया है। इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान मरियम ने कहा: पंजाब पुलिस को अपराध स्थल को तुरंत सील करना चाहिए - जो नहीं किया जा रहा है - ताकि फोरेंसिक नमूने लिए जा सकें और तथ्यों का पता लगाया जा सके। उन्होंने राजनीतिक हस्तियों से "गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी" जारी नहीं करने का भी आग्रह किया। मरियम ने कहा, कृपया घटना पर राजनीति न करें, और जिम्मेदारी के साथ अपने शब्दों का चयन करें।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के काफिले पर यह हमला वजीराबाद के पास अल्लाह वाला चौक पर हुआ। इस हमले में इमरान सहित पांच लोग जख्मी हो गए। बाद में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। इमरान के पैर में गोली लगी, उन्हें फौरन लाहौर ले जाया गया। इमरान की हालत खतरे से बाहर है। इमरान के अलावा घायलों में फैसल जावेद, अहमद चट्ठा व अन्य लोग शामिल हैं। इमरान खान के करीबी और पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि एके-47 से फायरिंग की गई है।
घटना के बाद पीटीआई कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया और इमरान खान को सुरक्षा घेरे में ले लिया। फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सहित कई आला नेताओं ने इस हमले की निंदा की है।हमले के बाद पाकिस्तान में कई जगहों पर पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया।
मार्च के दौरान इमरान खान ने मुल्क में जल्द से जल्द चुनाव कराए जाने की अपनी मांग को दोहराया है और कहा है कि आवाम को इस बात का फैसला करने दें कि मुल्क के हालात कौन बेहतर कर सकता है। यह मार्च बीते शुक्रवार को लाहौर के लिबर्टी चौक से शुरू हुआ था। इमरान के इस्लामाबाद कूच को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ यानी पीटीआई के मुताबिक तमाम जगहों पर आजादी मार्च को जोरदार समर्थन मिल रहा है।