+
इमरान ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई, अगली रणनीति की घोषणा जल्द

इमरान ने कोर कमेटी की बैठक बुलाई, अगली रणनीति की घोषणा जल्द

पीटीआई चीफ इमरान खान ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। जिसमें वो आगामी रणनीति तय करेंगे।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने आज अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। समझा जाता है कि यह बैठक इफ्तार के बाद हो सकती है। इस बैठक में इमरान खान अपनी अगली रणनीति तय करेंगे।ट्विटर पर सीनेटर फैसल जावेद खान ने कहा, अध्यक्ष पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ इमरान खान आज पार्टी की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि इमरान खान भविष्य की कार्रवाई की घोषणा करेंगे। पीटीआई नेता ने 'पाकिस्तान जिंदाबाद' (लॉन्ग लिव पाकिस्तान) के नारे के साथ अपना ट्वीट खत्म किया।

हालांकि इमरान खान जब अविश्वास प्रस्ताव को टलवाने की भरपूर कोशिश कर रहे थे तो उसी समय उन्होंने पीटीआई कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी करने को कहा था। इमरान ने कहा था कि देर सवेर पाकिस्तान में आम चुनाव होने ही हैं, इसलिए कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं।

पाकिस्तान में नई सरकार के पास कुल मिलाकर डेढ़ साल हैं। उसे इसी दौरान आम चुनाव का सामना करना पड़ेगा। महंगाई से जूझ रही पाकिस्तानी जनता को पीटीआई समेत तमाम राजनीतिक दल किस तरह साध पाते हैं, इसका जवाब जल्द ही मिलेगा।

बता दें कि इमरान खान देश के इतिहास में पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है। कार्यवाहक स्पीकर अयाज सादिक ने घोषणा की, 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में अपने वोट दर्ज किए हैं। नतीजतन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री श्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के प्रस्ताव को बहुमत से पारित किया गया है। इससे पहले पूर्व अध्यक्ष असद कैसर ने सदन में अपना इस्तीफा पढ़कर सुनाया। पाकिस्तानी संसद का सत्र सोमवार दोपहर बाद बुलाया गया है, जिसमें नए प्रधानमंत्री का चुनाव किया जाएगा। जिसमें शाहबाज शरीफ को ही चुने जाने की उम्मीद है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें