केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं। उन्हें सोमवार रात को 2 बजे अस्पताल ले जाया गया। अमित शाह कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उन्होंने मेदांता अस्पताल में इलाज कराया था।
वहां कुछ दिन भर्ती रहने के बाद पिछले शुक्रवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी। इसके बाद गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा था कि डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वे कुछ दिन तक होम आइसोलेशन में रहेंगे। इसके बाद उन्हें अब फिर से भर्ती कराया गया है।
एम्स के मीडिया विभाग की चेयरपर्सन डॉ. आरती विज ने कहा है कि गृह मंत्री ने पिछले तीन-चार दिनों से थकान और शरीर में दर्द होने की शिकायत की है। शाह को प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है। शाह को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में एक टीम उनकी सेहत पर नज़र रख रही है।
स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर हुए कार्यक्रम में भी शाह नहीं गए थे और उन्होंने अपने सरकारी आवास पर ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण अमित शाह अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो सके थे।
शाह के मेदांता में भर्ती होने के दौरान दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 9 अगस्त को ट्वीट कर कहा था कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन गृह मंत्रालय ने इसे नकारते हुए कहा था कि गृह मंत्री की कोरोना की जांच अभी नहीं की गई है। इसके बाद तिवारी ने ट्वीट डिलीट कर दिया था। इसके कुछ दिन बाद घर लौटे शाह को फिर से एम्स में भर्ती होना पड़ा है और डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है।