एबीपी न्यूज़- C-Voter ने हिमाचल प्रदेश के लिए ओपिनियन पोल किया है। ओपिनियन पोल के मुताबिक, 68 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 38 से 46, कांग्रेस को 20 से 28, आम आदमी पार्टी को 0 से 1 और अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं।
बताना होगा कि हिमाचल में चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। राज्य में 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि मतों की गिनती का काम 8 दिसंबर को होगा। कांग्रेस और बीजेपी ने राज्य में चुनावी रैलियों और टिकट बंटवारे का काम तेज कर दिया है।
एबीपी न्यूज़- C-Voter के ओपिनियन पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी कर सकती है। 1 से 14 अक्टूबर के बीच हुए इस ओपिनियन पोल में 6,245 लोगों की राय ली गई है।
ओपिनियन पोल के मुताबिक, बीजेपी को विधानसभा चुनाव में 46 फीसदी वोट मिल सकते हैं जबकि कांग्रेस को 35.2 फीसद वोट और आम आदमी पार्टी को 6.3 फीसद वोट मिलने की बात कही गई है। राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी राजनीतिक दल को 35 विधायकों की जरूरत होगी।
एबीपी न्यूज़- C-Voter के द्वारा कुछ दिन पहले भी हिमाचल प्रदेश के लिए ओपिनियन पोल किया गया था। इस ओपिनियन पोल में कहा गया था कि 68 सीटों वाले इस राज्य में बीजेपी को 37 से 45, कांग्रेस को 21 से 29, आम आदमी पार्टी को 0 से 1 और अन्य को 0 से 3 सीटें मिल सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश में एक चरण में वोट डाले जाएंगे। हिमाचल में 17 अक्टूबर को चुनावी अधिसूचना जारी की जाएगी। 25 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।
हिमाचल में कुल 55,07,261 मतदाता हैं जिसमें 27,80,206 पुरुष और 27,27,016 महिला मतदाता हैं।
हिमाचल: 2017 विधानसभा चुनाव
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन बीते साल 3 विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी और यह माना जा रहा है कि इस चुनाव में वह बीजेपी को जोरदार टक्कर देगी।
उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं का दौर शुरू हुआ था लेकिन पार्टी ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश से ही आते हैं इसलिए बीजेपी इस राज्य को किसी भी कीमत पर नहीं खोना चाहती।
प्रियंका ने की सोलन में रैली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को गुजरात के सोलन में पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार का आगाज भी कर दिया।
प्रियंका गांधी ने सोलन में चुनावी जनसभा के दौरान हिमाचल के नव निर्माण से लेकर, युवाओं के हाथों को काम, महिलाओं का सम्मान सहित कई बातें कहीं। प्रियंका की रैली को परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली का नाम दिया गया था। प्रियंका ने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख सरकारी नौकरी देने और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने जैसे कई बड़े वादे किए। इससे पहले ही कांग्रेस राज्य में 10 बड़ी गारंटियों का एलान हिमाचल की जनता के लिए कर चुकी है।
जबकि बीजेपी ने बीते कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में अपने बड़े नेताओं के जरिए चुनावी माहौल बनाने का काम शुरू कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं और कई योजनाओं का शिलान्यास भी कर चुके हैं। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार हिमाचल प्रदेश में चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं।