
रमज़ान में मुसलमान घर पर ही नमाज़ पढ़ें, सऊदी अरब की सर्वोच्च धार्मिक संस्था ने कहा
सऊदी अरब की सर्वोच्च धार्मिक संस्था कौंसिल ऑफ़ सीनियर स्कॉलर्स ने मुसलमानों से अपील की है कि वे रमज़ान के पवित्र महीने में अपने-अपने घरों में ही नमाज पढ़ें।
सरकारी समाचार एजेन्सी एसपीए ने जानकारी दी है कि कौंसिल ऑफ़ स्कॉलर्स ने कहा है कि जिन देशों में सोशल डिस्टैंसिंग के दिशा निर्देश लागू हैं, वहाँ के मुसलमान रमज़ान के दौरान घर पर ही नमाज़ पढ़ें।
सऊदी अरब की इस इसलामी संस्था ने कहा, 'याद रखें कि ज़िन्दगी बचाना बड़ा काम है और वह ऐसा करने वालों को अल्लाह के नज़दीक ले जाता है।'
कुछ देशों में गुरुवार को रमज़ान का महीना शुरू हो रहा है। इस महीने में मुसलमान रोज़ा रखते हैं, नमाज़ पढ़ते हैं और तरावीह यानी सामूहिक नमाज़ में शिरक़त करते है।
बीते 24 घंटे में सऊदी अरब में 1,088 नए मामले सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हो गई है।
सऊदी अरब में अब तक 9,362 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 97 लोगों की मौत हो गई है, 1,398 लोगों का इलाज किया जा चुका है।
मध्य पूर्व समेत पूरी दुनिया में कोरोना का कहर चल रहा है, यह संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। पूरी दुनिया में अब तक 23,61,482 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इससे अब तक 1,62,045 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 6,07,342 लोगों का सफलतापूर्वक इलाज किया जा चुका है।