देश के 6 एयरपोर्ट पर आरटी पीसीआर टेस्ट की प्री बुकिंग आवश्यक

03:33 pm Dec 20, 2021 | सत्य ब्यूरो

केंद्र सरकार ने देश के एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ के नजर आरटी पीसीआर टेस्ट की प्री बुकिंग अनिवार्य कर दी है।

ये हैं - दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद, बाद में अन्य एयरपोर्ट पर भी टेस्ट की प्री बुकिंग होगी।

इस बीच ओमिक्रॉन पर देशव्यापी चिन्ता के बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने मांग की है कि उन सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाए।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने भी ओमिक्रॉन के हालात से निपटने के लिए बैठक बुलाई है।

एलजी ने ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे और कोविड 19 के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।

दिल्ली सरकार सरकारी और कई प्राइवेट अस्पतालों को पहले ही ओमिक्रॉन केंद्रित सेंटरों में बदल चुकी है।

केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह पिछले कई दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उसे देखते हुए अब सरकार पॉजिटिव केसों को जिनोम सिक्वेसिंग परीक्षण के लिए भेजेगी। ताकि ऐसे लोगों में ओमिक्रॉन के लक्षण हैं या नहीं, इसका पता लगाया जा सके।

उन्होंने कहा 23 दिसम्बर को समीक्षा बैठक होगी, जिसमें होम आइसोलेशन पर विचार करेगी।

इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल ने ओमिक्रॉन के हालात पर विचार के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।