हरियाणा में चुनाव से पहले ईडी के छापे, कांग्रेस विधायक गिरफ्तार

01:25 pm Jul 20, 2024 | सत्य ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को अवैध खनन मामले में हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। केंद्रीय एजेंसी द्वारा महेंद्रगढ़ के कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के परिसरों पर तलाशी लेने के दो दिन बाद पंवार की गिरफ्तारी हुई।

हरियाणा में ईडी पुराने मामलों में ही कार्रवाई कर रही है। हरियाणा पुलिस ने वर्षों पहले जो एफआईआर दर्ज की हैं। उन्हीं में से कुछ नाम छांटकर छापे मारे गए हैं।


पंवार सोनीपत से विधायक हैं और हरियाणा और राजस्थान में खनन काम करते हैं। शनिवार सुबह उनके आवास पर पहुंची ईडी की टीम उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए ले गई।

जनवरी में, ईडी ने सोनीपत के सेक्टर 15 में पवार के आवास और पूर्व इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े कई स्थानों की तलाशी ली थी। ईडी ने तलाशी के बाद 5 करोड़ रुपये नकद, विदेश निर्मित हथियार और 300 से अधिक कारतूस भी बरामद किए थे।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, कथित मनी लॉन्ड्रिंग का संकेत देने वाले कई आपत्तिजनक दस्तावेज पवार के आवास से बरामद किए गए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। ईडी के सूत्र और अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं हैं कि चुनाव से ठीक पहले यह कार्रवाई क्यों की जा रही है।

पवार ने 2019 में भाजपा की कविता जैन को हराकर सोनीपत विधानसभा सीट जीती। जहां पवार को कुल पड़े वोटों में से 59.51 फीसदी वोट मिले, वहीं कविता जैन को 34.88 फीसदी वोट मिले थे।

एक और कांग्रेस नेता के ठिकानों पर ईडी के छापे

सिर्फ दो दिनों पहले ईडी ने 1,392 करोड़ रुपये के कथित बैंक लोन धोखाधड़ी मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत गुरुवार को कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के ठिकानों पर छापे मारे। केंद्रीय एजेंसी के गुड़गांव जोनल कार्यालय ने राज्य के महेंद्रगढ़, बहादुरगढ़ और गुड़गांव, दिल्ली और झारखंड के जमशेदपुर सहित लगभग 15 स्थानों की तलाशी ली थी।

महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 65 वर्षीय विधायक के परिसरों पर छापों के अलावा रेवाड़ी में एक फार्म हाउस, उनके बेटे अक्षत सिंह के घर पर भी ईडी ने छापे मारे। कंपनी एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड (एएसएल) और इसके प्रमोटर मोहिंदर अग्रवाल, गौरव अग्रवाल और कुछ अन्य के ठिकानों पर भी छापे मारे गए।

सूत्रों ने बताया कि एएसएल कंपनी और राव दान सिंह से उसके जुड़ाव का भी ईडी ने पता लगाया है। एएसएल कोल्ड रोल स्टील उत्पाद बनाती है। कंपनी पर 1,392 करोड़ रुपये के बैंक लोन धोखाधड़ी मामले में शामिल होने का आरोप है। 2022 में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था।

सूत्रों ने बताया कि आरोप है कि राव दान सिंह के परिवार और उनकी कंपनियों ने एएसएल से लोन के पैसे लिए लेकिन कभी वापस नहीं किए और बाद में इन पैसों को माफ कर दिया गया। विधायक राव दान सिंह ने हाल ही में लोकसभा चुनाव भी कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से लड़ा था। वो भाजपा के धर्मबीर सिंह से 41,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ कई वर्षों से ईडी नेशनल हेराल्ड मामले में जांच कर रही है। यह मामला नेशनल हेराल्ड कंपनी को पंचकूला में प्लॉट से जुड़ा है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी पूछताछ की थी। लेकिन आजतक इस केस में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। इससे पहले जिन-जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां भी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स ने विपक्षी नेताओं पर कार्रवाई की है। महाराष्ट्र, झारखंड भी इसमें शामिल हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और कई आप नेता जेलों में हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाल ही में हाईकोर्ट से जमानत मिली थी।