हरियाणा : राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे खट्टर
हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण सिंह से मिलने का समय माँगा है। समझा जाता है कि वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
अब तक के रुझानों के अनुसार हरियाणा की 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बीजेपी 40 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस को 31 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। जननायक जनता पार्टी को 10 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
पर्यवेक्षकों का कहना है कि जेजेपी सरकार बनाने के लिए बीजेपी का समर्थन कर सकती है। जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला जल्द ही बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। समझा जाता है कि इस बातचीत में दोनों के बीच सत्ता की साझेदारी पर बातचीत होगी।
दुष्यंत चौटाला के पिता अजय चौटाला और दादा ओम प्रकाश चौटाला भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में हैं। सरकार को समर्थन देने में यह भी एक कारण हो सकता है।
हालाँकि हरियाणा में बीजेपी इस स्थिति में नहीं है कि वह सरकार बना सके, क्योंकि उसे बहुमत से कम सीटें मिली हैं।। पर वह जोड़-तोड़ कर सरकार बनाए, इसकी पूरी संभावना है।
यह इससे साफ़ है कि पार्टी के सबसे प्रमुख नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही इस ओर संकेत दिया और जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दे डाली।
I thank the people of Haryana for blessing us. We will continue to work with the same zeal and dedication for the state’s progress. I laud the efforts of hardworking @BJP4Haryana Karyakartas who toiled extensively and went among the people to elaborate on our development agenda.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2019
मोदी ने एक और ट्वीट कर कहा कि जनता ने पार्टी को भरपूर समर्थन दिया है और वे इससे अभिभूत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी विकास का काम करती रहेगी।
जेजेपी को 10 सीटोें पर जीत मिली है। यदि उसने समर्थन दिया तो बीजेपी के लिए सरकार बनाना आसान हो जाएगा। पहले बीजेपी ने यह दावा किया था कि उसे जेजेपी समर्थन करेगी। बाद में यह ख़बर आई कि जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। इससे इस संभावना को बल मिलता है कि खट्टर राज्यपाल से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करें और उन्हें जेजेपी का समर्थन मिलने की बात कहें।