भारत ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक बार फिर मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर लिया है। मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वालीं हरनाज कौर संधू ने यह खिताब जीता है। भारत को इस कामयाबी को दोहराने के लिए 21 साल का इंतजार करना पड़ा।
इससे पहले साल 2020 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं और उससे पहले 1994 में सुष्मिता सेन ने यह खिताब भारत की झोली में डाला था। संधू को मिस यूनिवर्स का ताज आंद्रे मेज़ा ने पहनाया।
हरनाज़ संधू इससे पहले मिस दीवा 2021, मिस इंडिया पंजाब 2019 रह चुकी हैं।
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतते ही उनके चंडीगढ़ स्थित घर पर बधाई देने के लिए लोग जुटने लगे हैं।