गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में कोरोना वायरस के तेज़ी से फैलने पर लॉकडाउन में सख़्ती की गई है। दूध और दवा की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान एक हफ़्ते के लिए बंद रहेंगे। यह आदेश अहमदाबाद में सात मई को आधी रात से लागू हो गया, जबकि सूरत में इसे शनिवार से लागू किया जाएगा। इस आदेश के आते ही दोनों शहरों में दुकानों से ज़रूरी सामान ख़रीदने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने कहा है कि लॉकडाउन को सख़्ती से लागू कराने के लिए केंद्र सरकार ने अहमदाबाद के लिए अर्द्ध सैनिक बलों की पाँच अतिरिक्त टुकड़ियाँ भेजी हैं।
इन दो शहरों के लिए ताज़ा आदेश ऐसे समय में आया है जब केंद्र सरकार ने रेड ज़ोन को छोड़कर पूरे देश भर में 4 मई से लॉकडाउन में ढील दी हुई है। ज़रूरी सामानों के साथ ही ग़ैर-ज़रूरी सामानों को भी सीमित छूट दी गई है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। हालाँकि इस छूट के बावजूद कई जगहों पर लॉकडाउन में सख़्ती की गई है। ऐसा ही अहमदाबाद और सूरत में भी किया गया है।
इन दोनों शहरों के लिए यह फ़ैसला तब लिया गया है जब बुधवार को गुजरात में 382 नये पॉजिटिव मामले आए। इसमें से अकेले अहमदाबाद में 291 मामले आए। इसके साथ ही राज्य में अब संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6 हज़ार 669 हो गई है। राज्य में बुधवार को 27 लोगों की मौत हो गई जिसमें से 25 मौतें सिर्फ़ अहमदाबाद में ही हुईं। राज्य में जितने मामले आए हैं उसमें से 70 फ़ीसदी अकेले अहमदाबाद में हैं।
अहमदाबाद शहर की स्थिति की ज़िम्मेदारी संभाल रहे अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने अधिकारियों और निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जारी ताज़ा आदेश में कहा गया, 'सब्जियाँ, फल व किराना दुकानों, सुपरमार्केट, आइसक्रीम पार्लर और इन सामानों की होम डिलीवरी में लगे लोगों के साथ-साथ स्वीगी, ज़ोमैटो, डोमिनोज और अन्य दुकानों में काम करने वाले लोग संक्रमण के प्रमुख स्रोत बन जाते हैं। इसलिए पूरे एएमसी क्षेत्र में दूध और दवा को छोड़कर सभी दुकानें और होम डिलीवरी सेवाएँ सात दिनों तक बंद रहेंगी। यह 7 मई से लागू होगा।'
ऐसा ही आदेश सूरत के लिए भी निकाला गया है। सूरत नगर निगम ने अपने आदेश में कहा, 'कृषि उपज मंडी समिति बाज़ार, किसानों के लिए नामित सभी क्षेत्रों में सब्ज़ी बाज़ार, स्वतंत्र सब्ज़ी स्टॉल, फलों की दुकानें बंद रहेंगी और किसी भी माध्यम से सब्ज़ियों और फलों की बिक्री 9 मई से 14 मई तक प्रतिबंधित रहेगी।'
राज्य सरकार ने एपीएल-1 राशन कार्ड वाले परिवारों को मुफ़्त में अनाज बाँटने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया है। इसे गुरुवार से ही शुरू किया जाना था। अब इसको बाँटने की नयी तारीख़ बाद में घोषित की जाएगी। एटीएम को छोड़कर बैंकों की सभी शाखाओं को बंद करने के लिए कहा गया है।