आप के दफ्तर पर छापे से अहमदाबाद पुलिस का इनकार 

11:49 am Sep 12, 2022 | सत्य ब्यूरो

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि गुजरात पुलिस ने रविवार को उसके अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर छापा मारा है।  हालांकि अहमदाबाद पुलिस ने इससे इनकार किया है। पार्टी ने कहा है कि दिल्ली में कुछ नहीं मिला और गुजरात में भी कुछ नहीं मिलेगा। बताना होगा कि गुजरात में कुछ महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं और इस बार आम आदमी पार्टी भी वहां कई सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचते ही पुलिस उसके अहमदाबाद स्थित दफ्तर पर पहुंची और 2 घंटे तलाशी ली। उसे कुछ नहीं मिला और पुलिस ने कहा है कि वह फिर आएगी। पार्टी का कहना है कि यह बीजेपी के डर का एक और सबूत है और उसे 27 साल में पहली बार गुजरात में डर लग रहा है। 

बताना होगा कि केजरीवाल गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए जोर-शोर से तैयारियां कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात में कई रोड शो व रैलियां की हैं। 

आबकारी नीति पर रार 

दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी पहले से ही उलझे हुए हैं। बीजेपी के साथ ही कांग्रेस का भी कहना है कि दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है और उन्हें पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

आबकारी नीति के मामले में जांच एजेंसी सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर और उनके गाजियाबाद के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में स्थित उनके बैंक लॉकर को भी खंगाल चुकी है। सिसोदिया का कहना है कि सीबीआई को छापेमारी में कुछ नहीं मिला। सिसोदिया ने कहा है कि सीबीआई उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर सकती है।

ऑपरेशन लोटस का आरोप 

उधर, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने दिल्ली में उसके विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर खरीदने की कोशिश की थी। पार्टी ने मांग की है कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि देश भर में दूसरे दलों के विधायकों को खरीदने के लिए 6300 करोड़ रुपए कहां से आए। आम आदमी पार्टी ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर धरना भी दिया था। 

आम आदमी पार्टी ने 'ऑपरेशन लोटस' और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ लगे आरोपों की जांच की मांग को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक मोर्चा खोला हुआ है। 

एजेंसियों की धड़ाधड़ छापेमारी

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स ने बीते दिनों कई जगहों पर धड़ाधड़ छापेमारी की है। केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के मामले में जांच एजेंसी ईडी ने पिछले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर व कई शहरों में 35 जगहों पर छापेमारी की थी। राजस्थान की गहलोत सरकार के गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के ठिकानों पर आयकर विभाग ने जबकि सीबीआई ने ममता बनर्जी सरकार के कानून मंत्री मलय घटक के घर पर छापेमारी की थी। 

पिछले महीने बिहार में आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई ने छापेमारी की थी। आरजेडी के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज़ अहमद के आवास पर जांच एजेंसी ने छापा मारा था। ये नेता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी हैं। यह छापेमारी लैंड फॉर जॉब या रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में हुई थी। 

झारखंड की राजधानी रांची में भी खनन घोटाले के मामले में जांच एजेंसी ईडी ने छापेमारी की थी।