मुंबई सीरियल ब्लास्ट के 4 कथित आरोपी गुजरात में अरेस्ट

06:26 pm May 17, 2022 | सत्य ब्यूरो

गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने 1993 के बंबई बम धमाकों के मामले में वांछित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चारों की पहचान अबू बकर, यूसुफ भटके, शोएब बाबा और सैय्यद कुरैशी के रूप में की। पुलिस ने चारों आरोपियों की तस्वीरें भी जारी की हैं। गुजरात पुलिस ने हाल ही में राजस्थान में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के सिलसिले में आकिफ नचन को भी गिरफ्तार किया है। मॉड्यूल के सिलसिले में पहले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले को राजस्थान पुलिस से अपने हाथ में लिया है। आतंकी मॉड्यूल के आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एनआईए देश में हमले की योजना बनाने वाले संदिग्ध आतंकवादी संगठन के साथ मॉड्यूल के संभावित संबंधों की जांच कर रही है।

1993 के मुंबई बम विस्फोट 12 मार्च 1993 को 12 आतंकवादी बम विस्फोटों की एक श्रृंखला थी। एक-दिवसीय हमलों में 257 लोगों की मौत हुई और 1,400 घायल हुए। हमलों का समन्वय मुंबई स्थित अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध सिंडिकेट डी-कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम ने किया था।