गुजरात में विपुल चौधरी की गिरफ्तारी के पीछे क्या राजनीति है?
દુધ સાગર ડેરીના પૂર્વ ચેરમેન વિપુલ ચૌધરીએ અધધધ રૂ. 750 કરોડનું કૌભાંડ આચર્યું, જાણો વિગતવાર #VipulChaudhary #MehsanaACB pic.twitter.com/owYkpDn7Cc
— Watch Gujarat (@WatchGujarat) September 15, 2022
उत्तरी गुजरात के प्रमुख नेता विपुल चौधरी की गिरफ्तारी के खिलाफ गुजरात के कुछ हिस्सों में आंदोलन शुरू हो गया है। पूर्व गृह मंत्री चौधरी को बुधवार देर रात एक पुराने कथित घोटाले में हिरासत में एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिरासत में लिया था, उसके बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। गुजरात में इस गिरफ्तारी को गुजरात में होने वाले चुनाव से जोड़ा जा रहा है। चौधरी समाज और अरबुदा सेना ने उनके समर्थन में प्रदर्शन किए हैं। विधायक जिग्नेश मेवानी ने उनके समर्थन में ट्वीट किया है।
विपुल चौधरी शंकर सिंह बाघेला के मुख्यमंत्री काल में मंत्री रह चुके हैं। उन्हें उस समय के एक कथित घोटाले में लपेटा गया है। मेहसाणा जिला सहकारी उत्पादक संघ लिमिटेड (दूधसागर डेयरी) के पूर्व अध्यक्ष विपुल चौधरी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उनके गांधीनगर आवास से कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया।
एसीबी ने एक बयान में कहा कि मई में, विपुल चौधरी और उनके निजी सचिव के खिलाफ एसीबी मेहसाणा शाखा के साथ डेयरी के पैसे की हेराफेरी करने के लिए एक कथित शिकायत दर्ज की गई थी। चौधरी पर विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक विश्वासघात, धोखाधड़ी, जालसाजी और साजिश का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में उनके निजी सचिव चार्टर्ड शैलेश पारिख को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ कार्रवाई बुधवार देर रात की गई।
પૂર્વ ગૃહમંત્રી વિપુલ ચૌધરીની ધરપકડ મુદ્દે ચૌધરી સમાજ અને અર્બુદા સેના આકરા પાણીએ, ઠેર ઠેર રેલીઓ કાઢી, આવેદનપત્ર આપી મુક્ત કરવા કરી માંગ.#Arbudasena #Chaudhary #VipulChaudhary pic.twitter.com/hwgnL7qOgu
— Mahesh Chaudhari (@mchaudhri21) September 15, 2022
कथित तौर पर आरोप लगाया गया कि दूधसागर डेयरी के साथ कारोबार करने वाली एक एजेंसी के नाम पर दूधसागर डेयरी के लगभग 300 करोड़ रुपये को डायवर्ट किया गया है।
यह कार्रवाई उस समय हुई जब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दूधसागर डेयरी क्षेत्र के चुनाव के लिए विपुल चौधरी अपने समर्थकों के साथ प्रचार कर रहे थे। चौधरी फिलहाल बीजेपी नेता हैं और अंजन चौधरी (पटेल उप जाति) का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसका उत्तरी गुजरात में कम से कम एक दर्जन विधानसभा सीटों पर प्रभुत्व है। चर्चा थी कि विपुल चौधरी कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं। खुद उनके समर्थकों का कहना था कि विपुल चौधरी इस बार बीजेपी से नहीं, बल्कि अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे।
गुजरात के पूर्व गृहमंत्री विपुल चौधरी की देर रात उनके घर से गिरफ्तारी हुई है। उत्तर गुजरात में बढ़ते हुए उनके प्रभाव को रोकने का यह एक राजनैतिक षडयंत्र है।
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) September 15, 2022
भाजपा की यह बोखलाहट देख, राष्ट्रकवि दिनकर की एक पंक्ति याद आती है:
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है।
विधायक जिग्नेश मेवानी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि गुजरात के पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी की देर रात उनके घर से गिरफ्तारी हुई है। उत्तर गुजरात में बढ़ते हुए उनके प्रभाव को रोकने का यह एक राजनीतिक षड्यंत्र है। भाजपा की यह बौखलाहट देख, राष्ट्रकवि दिनकर की एक पंक्ति याद आती है:
जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।
ગઈકાલે મોડી રાતે પુવૅ ગુહ મંત્રી વિપુલભાઈ ચૌધરી ધરપકડ કરવામાં આવી એનાં વિરુદ્ધ અર્બુદા સેના દ્વારા આજે @CollectorBK સાહેબ શ્રી આવેદનપત્ર આપ્યું હતું.@infobanaskantha @sanghaviharsh #VipulChaudhary #arbudasena #banaskantha #Gujarat #NewsUpdates #NewsAlert #BreakingNews pic.twitter.com/XfS3EeGf24
— ALPESH CHAUDHARY (@Alpeshbjym) September 15, 2022
अरबुदा सेना के कार्यकर्ता विपुल चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में बनासकांठा के अधिकारी को ज्ञापन दिया। सोशल मीडिया पर गुजरात और वहां से जुड़े लोग भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक राजनीतिक गिरफ्तारी है। इस गिरफ्तारी से विपुल चौधरी को फिक्स किया गया है। उन्हें कांग्रेस में जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। लेकिन बीजेपी को इसका नुकसान होगा, फायदा नहीं।