मणिपुर पर आज सरकार और विपक्ष फिर आमने सामने, सांसदों का प्रदर्शन

10:51 am Jul 24, 2023 | सत्य ब्यूरो

संसद शुरू होने से पहले संसद के बाहर आज सरकार और विपक्ष आमने सामने है। विपक्ष यानी इंडिया जहां मणिपुर के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए जमा हो रहा है, वही भाजपा सांसद गांधी प्रतिमा पर राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में बढ़ते अपराध पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यानी मणिपुर के जवाब में भाजपा विपक्ष शासित राज्यों में अपराध को मुद्दा बना रही है।

 मणिपुर हिंसा को लेकर शुरू से ही लगातार व्यवधानों का सामना कर रहा संसद का मॉनसून सत्र आज सोमवार को फिर से शुरू होने वाला है, क्योंकि शुक्रवार को मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विपक्षी दलों ने मणिपुर हिंसा पर नारेबाजी की और हंगामा किया। विपक्ष इस मुद्दे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से संसद के अंदर बयान की मांग कर रहा है। भाजपा ने एक रणनीति के तहत अपने राजस्थान के सांसदों से राजस्थान में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर प्रदर्शन कराना शुरू कर दिया है। भाजपा सांसदों ने पिछले हफ्ते प्रदर्शन किया था और आज 24 जुलाई को भी प्रदर्शन किया।

विपक्षी सांसदों ने अल्पावधि चर्चा के सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। सरकार सैद्धांतिक रूप से इस मामले पर लोकसभा में नियम 193 के तहत और राज्यसभा में नियम 176 के तहत चर्चा करने पर सहमत हो गई है। लेकिन मणिपुर का मुद्दा उठाने पर भाजपा सांसदों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल का मुद्दा उठाने लगते हैं और इस पर टकराव होता है।

मणिपुर पर दोनों पक्षों ने संकेत दिया कि वे अपनी स्थिति से पीछे नहीं हटेंगे: जबकि सरकार ने कहा है कि वह चर्चा के लिए तैयार है, विपक्ष इस बात पर जोर दे रहा है कि चर्चा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसद के अंदर बयान आना चाहिए।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमने एक मांग उठाई है। अब हम पीछे नहीं हट सकते. हम अब प्रधानमंत्री के बयान के बिना चर्चा के लिए सहमत नहीं हो सकते... हां, हम सभी चर्चा चाहते हैं... लेकिन यह भी सच है कि सदन को चलने दिया जाए।... क्योंकि यह चुनावी साल है... और सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्रों और राज्यों के संबंध में मुद्दे उठाना चाहते हैं...।

मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाते हुए दिखाने वाले एक वीडियो पर आक्रोश फैल गया है, जो घटना के लगभग तीन महीने बाद वायरल हुआ। पिछले हफ्ते लगातार नारेबाजी के बीच बिना किसी कामकाज के संसद के दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया।

20 जुलाई को मॉनसून सत्र शुरू हुआ था, जिसमें विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सदन के अंदर" मणिपुर पर बयान देने की मांग की थी।