+
यूपी: थाने में नाबालिग से बलात्कार का आरोपी पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार

यूपी: थाने में नाबालिग से बलात्कार का आरोपी पुलिस अधिकारी गिरफ़्तार

पुलिस थाने में एसएचओ पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप बेहद गंभीर है। क्या इस मामले में भी अभियुक्तों के घरों पर पुलिस बुलडोजर चलाए जाने जैसी कोई कार्रवाई करेगी?

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में नाबालिग से थाने के अंदर एसएचओ द्वारा बलात्कार का मामला सामने आया है। नाबालिग ने आरोप लगाया है कि जब वह बलात्कार के मामले में बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां उसके साथ पुलिस अधिकारी ने भी बलात्कार किया।

आरोपी अधिकारी थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस थाने में कथित घटना हुई थी वहां तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। डीआईजी स्तर का अधिकारी मामले की जाँच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट दाखिल करेगा। यह मामला पाली थाने का है। मामला सामने आते ही एसएचओ समेत छह लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया और एसएचओ को निलंबित कर दिया गया था। 

एडीजी कानपुर जोन ने पाली थाने के सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है और इसकी जांच डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार को सौंप दी है। आरोपी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं। 

पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पकड़ लिया है और बाकी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट भी लगा दिया है।

ललितपुर के एसपी निखिल पाठक ने कहा है कि एसएचओ की गिरफ्तारी के लिए बनी टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। एक एनजीओ के द्वारा नाबालिग को एसपी के पास लाया गया और फिर इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। 

नाबालिग बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराने को 22 अप्रैल को पाली पुलिस स्टेशन में पहुंची थी। 

नाबालिग के पिता ने एफआईआर में कहा है कि 4 लोगों ने उनकी बेटी को लालच दिया और 22 अप्रैल को भोपाल ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। आरोपों के मुताबिक, अभियुक्तों ने नाबालिग को वापस उसके गांव वापस लाकर पुलिस स्टेशन के पास छोड़ दिया और वहां से भाग गए। 

इसके बाद एसएचओ ने नाबालिग को उसकी एक रिश्तेदार को सौंप दिया। एफआईआर में कहा गया है कि नाबालिग को अगले दिन उसका बयान दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया और यहां पर पुलिस थाने में बने एक कमरे में उसकी रिश्तेदार की मौजूदगी में नाबालिग से बलात्कार किया गया। एफआईआर में लड़की की रिश्तेदार को भी अभियुक्त बनाया गया है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें