राजस्थान: बीजेपी से चार, कांग्रेस से एक हिंदू संत टिकट पाने की तैयारी में
चुनाव लड़ने के इच्छुक हिंदू संतों में योगी बालकनाथ का नाम सबसे प्रमुखता से आ रहा है। वे राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के क़रीबी रहे हैं। फ़िलहाल, वे रोहतक में नाथ संप्रदाय के मस्तनाथ मठ के महंत हैं और राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं। उनके समर्थक पहले से ही सोशल मीडिया पर राजस्थान सीएम के लिए ‘बालकनाथ योगी’ कैंपेन चला रहे हैं।अलवर के तिजारा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलते-जुलते नाम के हिंदू संत अादित्यनाथ योगी टिकट पाने की दौड़ में हैं। मुस्लिम बहुल इस क्षेत्र में योगी हिंदुत्व का एक प्रमुख चेहरा हैं। वे पिछले पांच सालों से सामाजिक रूप से सक्रिय रहे हैं। आरएसएस से उनकी नज़दीकी के कारण उन्हें टिकट मिलने में आसानी हो सकती है।एक अन्य हिंदू संत नाथद्वारा के योगी संतोषनाथ भी टिकट पाने के प्रयास में हैं। वे नाथद्वारा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह चाैहान के धार्मिक गुरु रहे हैं। बताया जाता है कि उस क्षेत्र में हिंदू मतदाताओं पर काफी प्रभाव है।