+
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कथित ऑडियो में दी आंखें फुड़वाने की धमकी

सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कथित ऑडियो में दी आंखें फुड़वाने की धमकी

ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक कांग्रेस कार्यकर्ता को उसकी आंखें फुड़वाने की धमकी दे रही हैं। 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद उनकी कट्टर समर्थक और मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी की कथित ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई हैं। वायरल क्लिप्स में पूर्व मंत्री कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को आंखें फुड़वा देने की धमकी देती सुनाई दे रही हैं। ‘सत्य हिन्दी’ इन ऑडियो क्लिप्स की पुष्टि नहीं करता। इमरती देवी सिंधिया के साथ ही बीजेपी में शामिल हो गई थीं। 

सोशल मीडिया पर शुक्रवार शाम को तीन अलग-अलग ऑडियो क्लिप्स वायरल हुई हैं। इन ऑडियो क्लिप्स में समुदन पठा गांव का धर्मेन्द्र बघेल कथित तौर पर पूर्व मंत्री और डबरा सीट से 2018 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर जीतने वालीं इमरती देवी से बात कर रहा है।

कथित ऑडियो क्लिप में धर्मेन्द्र पूर्व मंत्री को उसके गांव में बिजली से जुड़ी समस्या बता रहा है। वह गांव में हैंडपंप खनन की भी बात कर रहा है। 

इस पर पूर्व मंत्री इमरती देवी उसे आड़े हाथों लेती हैं और कहती हैं, ‘वह अकारण मामले को तूल दे रहा है, तीन दिन से इन मामलों को लेकर उसने जमकर...मचा रखी है।’ बातचीत के बीच इमरती देवी का फोन कोई पुरुष संभाल लेते हैं। धर्मेन्द्र उन्हें भी काम करवाने का अनुरोध दोहराते हुए कहता है कि उसने आवेदन दिया है। इस पर धर्मेन्द्र को आश्वासन मिलता है कि काम हो जाएंगे, वह थोड़ा सब्र रखे।

इसके बाद धर्मेन्द्र कहता है, ‘बीजेपी की फिज़ा खराब है। मुन्नालाल गोयल (ग्वालियर ईस्ट के कांग्रेस के पूर्व विधायक जो सिंधिया के साथ बीजेपी में आ गये) का हाल (ग्वालियर में इसी सप्ताह उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों द्वारा पथराव किए जाने की ख़बर आयी थी, हमले में गोयल का सिर फूट गया था) देखा है ना। इस पर वह दूसरा व्यक्ति भड़कते हुए कहता है, ‘पागल-वागल है क्या कैसी बात कर रहा है’ इसके जवाब में धर्मेन्द्र कहता है, ‘गोयल पर हमले की खबर न्यूज़ में चल रही है, हमने खबर देखी है।’

इसके बाद एक और अन्य क्लिप में धर्मेन्द्र की बात इमरती देवी से होती है। वह झल्लाकर पूछती हैं - ‘गोयल पर हमले को लेकर क्या कह रहे थे कह रहे थे कि मुन्नालाल गोयल की हालत देखी’ इसके बाद पूर्व मंत्री कहती हैं, ‘तुम इमरती देवी को जानते हो ना’

इमरती देवी के सवालों के जवाब में धर्मेन्द्र कहते हैं, ‘बहुत परेशान हैं।’ आगे कुछ बोलने से पहले इमरती देवी कहती हैं, ‘हमें जानते नहीं हो, तुम्हारी दोनों आंखें फुड़वा देंगे।’

धर्मेन्द्र फिर दोहराता है - हवा बहुत ख़राब चल रही है इस पर इमरती देवी का जवाब होता है, ‘अरे रहने दो, हमें नहीं जीतना। ना बोरिंग होगी, ना ही लाइट लगेगी। तुम तो हवा खराब कर लो। बोरिंग तो आ गई थी, अब वो भी बंद।’

इमरती के पक्ष में हुई थी एकतरफा वोटिंग 

यहां बता दें, समुदन पठा वह गांव है, जहां बघेल समाज के थोकबंद वोट हैं। विधानसभा चुनाव 2018 में इमरती के देवी के पक्ष में बघेल समाज ने एकतरफा वोटिंग की थी। धर्मेन्द्र बघेल भी इमरती देवी के बीजेपी में शामिल होने के पहले तक उनके खास कार्यकर्ताओं में शुमार थे। पिछले चुनाव में धर्मेन्द्र ने इमरती देवी को जिताने के लिए जमकर पसीना बहाया था।

‘सत्य हिन्दी’ ने इमरती देवी को फोन लगाया, लेकिन वह रिसीव नहीं हुआ। वॉट्स ऐप भी किया, लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी। 

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें