+
जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच फारूक अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ कोर्ट क्यों पहुँची ईडी?

जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच फारूक अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ कोर्ट क्यों पहुँची ईडी?

जम्मू कश्मीर में अगले कुछ ही दिनों में पहले चरण का विधानसभा चुनाव होने वाला है और ईडी ने फारूक अब्दुल्ला पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है?

जम्मू कश्मीर में चुनाव के बीच ईडी फारूक अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ अदालत पहुँची है। इसने श्रीनगर की एक विशेष अदालत में याचिका दायर की है। इसमें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन यानी जेकेसीए मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ नए आरोपों का संज्ञान लेने का आग्रह किया गया है। इसी मामले में जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने हाल ही में ईडी के मामले को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि यह ईडी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। तो सवाल है कि आख़िर अब ईडी क्यों नये सिरे से आरोप लगा रही है?

दरअसल, फारूक अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ यह मामला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़ा है। ईडी ने पैसे की कथित हेराफेरी का आरोप लगाया है। आरोप है कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित विभिन्न लोगों के व्यक्तिगत बैंक खातों में पैसे भेजे गए।

बीसीसीआई ने 2001 से 2012 के बीच जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के विकास के लिए जेकेसीए को 112 करोड़ रुपये दिए थे। सीबीआई द्वारा पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर करने के बाद 2018 में मनी लॉन्ड्रिंग जाँच शुरू हुई। तब फारूक अब्दुल्ला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। उनके ख़िलाफ़ 2022 में केंद्रीय एजेंसी द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया था। उनके ख़िलाफ़ आरोप पत्र में दावा किया गया है कि क्रिकेट संघ के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अब्दुल्ला ने खेल के विकास के नाम पर प्राप्त पैसे का दुरुपयोग किया और इसे व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल किया।

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने फारूक अब्दुल्ला और जेकेसीए के कुछ अन्य पूर्व पदाधिकारियों के ख़िलाफ़ धन शोधन निवारण अधिनियम यानी पीएमएलए के तहत ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र को इस आधार पर खारिज कर दिया था कि केंद्रीय एजेंसी के पास इस मामले में अधिकार क्षेत्र नहीं है। अदालत ने कहा था कि ईडी का मामला सीबीआई के आरोपपत्र पर आधारित था, जिसमें आरोपियों पर आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक साजिश के लिए मुकदमा चलाया गया था। अदालत ने कहा कि मुख्य अपराध आपराधिक विश्वासघात था, जो पीएमएलए के तहत अनुसूचित अपराध नहीं है।

हालाँकि, अदालत ने ईडी को यह छूट दी कि अगर उसे लगता है कि पीएमएलए के तहत कोई पूर्वनिर्धारित अपराध किया गया है तो वह नई एफ़आईआर दर्ज कर सकता है। पीएमएलए में एक अनुसूची है जिसमें उन अपराधों की सूची दी गई है जिनके लिए मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच की जा सकती है।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पिछले हफ़्ते दायर की गई एक नई याचिका में ईडी ने कहा है कि सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता (या रणबीर दंड संहिता) की धारा 411 का इस्तेमाल नहीं किया, जिसमें पीएमएलए के तहत अनुसूचित अपराध शामिल है। इसने अदालत से सीबीआई और ईडी द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। अगर अदालत संज्ञान लेती है तो ईडी फारूक अब्दुल्ला के ख़िलाफ़ या तो एक नया मामला दर्ज कर सकती है या फिर एक और आरोपपत्र दाखिल कर सकती है।

अपने पहले के आरोपपत्र में ईडी ने कहा था कि 2006 से जनवरी 2012 के बीच जब फारूक अब्दुल्ला जेकेसीए के अध्यक्ष थे, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करके पदाधिकारियों की अवैध नियुक्तियाँ कीं, जिन्हें उन्होंने धन शोधन के उद्देश्य से वित्तीय अधिकार दिए। चार्जशीट में कहा गया था, 'जांच से यह भी पता चला है कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला जेकेसीए के धन शोधन के मामले में मुख्य व्यक्ति होने के साथ-साथ लाभार्थी भी थे।' साथ ही यह भी कहा गया कि जेकेसीए के खजाने से 45 करोड़ रुपये निकाले गए।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के साथ ही 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। राज्य में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होगा और आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। पहले चरण के चुनाव में अब सिर्फ एक हफ़्ते का समय ही बचा है। 

राज्य में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस कुल 90 में से 51 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस 31 सीटों पर। कहा जा रहा है कि इस गठबंधन का इस चुनाव में पलड़ा भारी है।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें