+
100 करोड़ की उगाही मामले में अनिल देशमुख के दो सचिव गिरफ़्तार

100 करोड़ की उगाही मामले में अनिल देशमुख के दो सचिव गिरफ़्तार

100 करोड़ की उगाही के मामले में अनिल देशमुख के सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। 

100 करोड़ रुपये की वसूली के मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने अनिल देशमुख और उनके निजी सहायकों के घरों पर छापेमारी की थी। इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। 

ईडी के सूत्रों का कहना है कि पलांडे और शिंदे की गिरफ्तारी उनसे हुई पूछताछ के आधार पर निकली जानकारी के बाद की गयी है। ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर और उनके सचिवों के मुंबई स्थित परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में देशमुख को समन भी किया है। 

ईडी ने अनिल देशमुख और उनके दो सचिवों के खिलाफ पिछले महीने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था। ईडी ने यह मामला सीबीआई की प्राथमिक जांच में मिली जानकारी के बाद दर्ज किया था। 

 - Satya Hindi

संजीव पलांडे।

रकम लेना किया स्वीकार 

ईडी के सूत्रों का कहना है संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे ने ईडी की पूछताछ में कुबूल किया है कि उन्होंने मुंबई के कुछ बार वालों से उगाही के रूप में कुछ रकम ली थी। सूत्रों का कहना है कि पलांडे और शिंदे ने ईडी के अफसरों को यह भी बताया है कि बार वालों से ली गई यह रकम अनिल देशमुख को दी गई थी। यही कारण है कि ईडी के अफसरों ने पलांडे और शिंदे को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि सीबीआई ने बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया था। इसी जांच में सीबीआई के हाथ जानकारी लगी थी कि देशमुख और उनके दोनों सचिवों के बीच कुछ संदिग्ध लेनदेन हुआ है और इसकी जांच के बाद ईडी ने मामला दर्ज किया था। इस जांच का ये नतीजा रहा कि ईडी ने देशमुख के दोनों सचिवों को गिरफ्तार कर लिया।

 - Satya Hindi

परमबीर सिंह के आरोप

दरअसल, ये कथित उगाही का मामला उस समय सामने आया था जब मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ की उगाही के आरोप लगाए थे और उसी की जांच के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा था और इस मामले की जांच करने के लिए सीबीआई को हरी झंडी दी थी। 

अनिल देशमुख के पीएस और पीए की गिरफ्तारी के बाद अब महाराष्ट्र की राजनीति भी गरमा गई है। बीजेपी इस मामले को छोड़ना नहीं चाहती है। बीजेपी नेता किरीट सोमैया हर रोज अनिल देशमुख और उनकी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं।

विपक्ष-सरकार आमने-सामने

किरीट सोमैया ने ट्वीट करके कहा है कि 100 करोड़ की उगाही के मामले में अनिल देशमुख के सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने देशमुख के सचिवों की गिरफ्तारी पर कहा है कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की सरकार को अस्थिर करना चाहती है। यही कारण है कि बिना सबूतों के आधार पर देशमुख के सचिवों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोप बेबुनियाद: देशमुख

ईडी की छापेमारी के बाद महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख का बयान सामने आया है। देशमुख का कहना है कि वो ईडी के अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। देशमुख ने एक बार फिर से उनपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। देशमुख को उम्मीद है कि इस मामले की सभी के सामने सच्चाई ज़रूर आएगी।

सत्य हिंदी ऐप डाउनलोड करें